नहीं थम रहा कोसी का कहर, बाढ़ से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त, सड़क पर रहने को मजबूर लोग
किसनपुर : तटबंध के अंदर कोसी का कहर लगातार जारी है. बाढ़ की वजह से सैकड़ों कोसी वासियों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. मजबूरन वे विस्थापित होकर उंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. जहां उनके समक्ष भोजन-पानी आदि की समस्या बनी हुई है.कोसी बांध के भीतर नौआबाखर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में […]
किसनपुर : तटबंध के अंदर कोसी का कहर लगातार जारी है. बाढ़ की वजह से सैकड़ों कोसी वासियों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. मजबूरन वे विस्थापित होकर उंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. जहां उनके समक्ष भोजन-पानी आदि की समस्या बनी हुई है.कोसी बांध के भीतर नौआबाखर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में तीन दर्जन से अधिक परिवार का घर कोसी के पानी में तहस-नहस हो चुका है. किसी के घर में खाना बनाने लायक अनाज भी नहीं बचा है. घर के अंदर पानी के गड्ढे बन गये हैं.
सभी महादलित परिवार से ही हैं. बाढ़ पीड़ितों को कहीं और बसने के लिए अपनी जमीन भी नहीं है, जहां वे लोग अपना घर बना सकें. क्षतिग्रस्त घरों में रह रहे बाढ़ पीड़ित कठिन समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रशासन द्वारा पीड़ित महादलित परिवारों को पॉलीथिन या तिरपाल अब तक नहीं दिया गया है.
जिसकी अभी उन्हें शख्त जरूरत है. ताकि बरसात में वे लोग किसी उंचे स्थलों पर शरण ले सकें. घरों में पानी घुसने के बाद सभी लोग प्रधानमंत्री पक्की सड़क पर प्लास्टिक टांग कर जीवन-बसर कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने मांग किया कि सरकार द्वारा वैसे लोगों की जांच कर पुन: रसोई शिविर चलाना चाहिए. ताकि पीड़ितों को कम से कम दो वक्त का भोजन नसीब हो सके.
बारिश के बाद बढ़ने लगा नदियों का जलस्तर
निर्मली. विगत दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश व प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से लोगो को पुनः बाढ़ आने का भय सताने लगा है.
इधर लगातार हो रही बारिश की वजह से कोसी व तिलयुगा एवं विहुल नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. मालूम हो कि विगत दिनों निर्मली व मरौना प्रखंड में बाढ़ के कहर से लाखों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गया. जबकि हजारों परिवार भी विस्थापित हो गये. जो अभी भी विस्थापित होकर बांधों पर शरण लिए हुए हैं. जिसे सरकार द्वारा समुचित राहत नहीं मिल सका है.
पानी भरे गड्ढों के बीच आवागमन मुश्किल
भीमनगर. भीमनगर-बथनाहा मुख्य सड़क के सहरसा चौक स्थित हनुमान मंदिर के उत्तर से वीरपुर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क में बने बड़े-बड़े गढ्ढो में बारिश के पानी से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण वाहनों को इस मार्ग से आने-जाने में समस्या हो रही है. बरसात के पानी से हुए जलजमाव की वजह से उस होकर गुजरने वालों को कीचड़ और गंदा पानी के छींटे पड़ने का डर रहता है.