प्रशांत व अमन बने जूनियर विभाग में सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी

किशनगंज : शतरंज के नियामक संस्था का नाम फिडे है जो पूरे विश्व में इस खेल को नियंत्रित एवं परिचालित करता है़ फिडे की नजर में पूरे विश्व के एक-एक शतरंज खिलाड़ी महत्वपूर्ण है़ इसलिए अपने प्रदर्शन के आधार पर एक निश्चित योग्यता अर्जित करने पर फिडे प्रत्येक शतरंज खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 7:27 AM

किशनगंज : शतरंज के नियामक संस्था का नाम फिडे है जो पूरे विश्व में इस खेल को नियंत्रित एवं परिचालित करता है़ फिडे की नजर में पूरे विश्व के एक-एक शतरंज खिलाड़ी महत्वपूर्ण है़ इसलिए अपने प्रदर्शन के आधार पर एक निश्चित योग्यता अर्जित करने पर फिडे प्रत्येक शतरंज खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान करता है जो सामान्यतः 1000 से प्रारंभ होकर 3000 के लगभग में समाप्त हो जाता है़

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने दी और इस तथ्य से भी अवगत कराया कि संघ के वरीय संयुक्त सचिव अपने प्रदेश के प्रथम फिडे इंस्ट्रक्टर तथा अपने जिले के सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी कमल कर्मकार रेटिंग 1765 से प्रशिक्षण प्राप्त कर अब तक अपने जिले के 25 शतरंज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त कर ली है़ अब इस कड़ी में वर्तमान जिला चैंपियन अमन कुमार गुप्ता, प्रशांत भारद्वाज, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं वंश चौधरी के नाम भी जुड़ गये़
शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने इनके संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संप्रति पटना में आयोजित की गयी, एबीसीए गोल्डन जुबली फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट में इन चारों खिलाड़ियों ने अपेक्षित योग्यता सिद्ध करते हुए विश्व के अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ियों की सूची में अपने अपने नाम भी दर्ज करा कर अपने विद्यालय एवं जिला का मान बढ़ाया है. फिडे ने वंश चौधरी को 1015 दिव्यांशु कुमार सिंह को 1089 अमन कुमार गुप्ता को 1368 एवं प्रशांत भारद्वाज को 1460 रेटिंग प्रदान किया है़
इनमें से प्रशांत द्वारा अर्जित की गयी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग सर्वाधिक आकर्षक एवं महत्वपूर्ण है़ इन्होंने हजार के बजाय 1460 रेटिंग प्राप्त कर सीधे 460 अंक का छलांग लगाया है. इनके इस प्रदर्शन से शतरंज खेल की दुनिया में अपने जिले का मान बढ़ा है़ प्रशांत के विद्यालय शिशु निकेतन के निदेशक तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष रवि राय एवं प्रशांत के पिता अनूप भारद्वाज सहित शतरंज परिवार के दर्जनों हितैषियों ने अपने खिलाड़ियों की इन सफलताओं पर उन्हें बधाई दी है़

Next Article

Exit mobile version