क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जदयू विधायक ने विधानसभा में उठाये कई सवाल
किशनगंज : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर सदन में आधा दर्जन से अधिक सवाल पूछे. विधायक ने तारांकित प्रश्न संख्या 2000 के द्वारा राज्य सरकार से पूछा कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के कैरीबीरपुर से चैनपुर भाया बिशनपुर […]
किशनगंज : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर सदन में आधा दर्जन से अधिक सवाल पूछे. विधायक ने तारांकित प्रश्न संख्या 2000 के द्वारा राज्य सरकार से पूछा कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के कैरीबीरपुर से चैनपुर भाया बिशनपुर एवं हल्दिखोड़ा से जागीरबस्ती जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है.
जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई होती है. तारांकित प्रश्न संख्या 1478 के द्वारा किशनगंज जिलान्तर्गत कठामठा टप्पु पार्ट-1, पार्ट-2 पीएमजीएसवाई सड़क जो 30 किमी लंबी है, एवं जिस पर यातायात दबाव रहता है़
परंतु सड़क कम चौड़ी होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है जबकि उक्त सड़क एसएच-99, कठामठा से प्रारंभ होकर भाया-भगाल, शाहपुर, अरदनिया, कुट्टी, भवानीगंज, कमलपुर, रहमतपाड़ा, काशीबाड़ी होते हुए कन्हैयाबाड़ी में किशनगंज-बहादुरगंज पथ निर्माण विभाग की सड़क में मिलती है़ साथ ही पूर्णिया जिला के अमौर विधानसभा क्षेत्र सहित कोचाधामन प्रखंड के आठ पंचायतों को जिला मुख्यालय से भी जोड़ती है.
सरकार उक्त सड़कों को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण अधिग्रहण करने का विचार रखती है. बिहार विधानसभा में कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने तारांकित प्रश्न संख्या 1368 के द्वारा किशनगंज जिलान्तर्गत मोजाबाड़ी, गाछपाड़ा बांध (4 किमी) में वर्ष 2017 के बाढ़ में कटाव होने के कारण महानंदा एवं डोक नदी का पानी किशनगंज शहर में प्रवेश कर गया था जिसमें शहर में काफी नुकसान भी हुआ था.
किशनगंज जिला मुख्यालय सहित अलग-बगल के पंचायतों को बाढ़ से बचाने हेतु बाढ़ से पूर्व वर्ष 2018 में मौजाबाड़ी, गाछपाड़ा बांध (4 किमी) का राईजिंग एंड स्ट्रेन्धिग कार्य एवं गाछपाड़ा से सालकी (3 किमी) का नया बांध का निर्माण कार्य टीएससी से अनुमोदन किया गया था.
इसके अलावे उन्होंने तारांकित प्रश्न संख्या 1725 के द्वारा किशनगंज जिलान्तर्गत कोचाधामन थाना के बगलबाड़ी पंचायत के रहमतपाड़ा निवासी शमशाद आलम, पिता अजीमुद्दीन की मृत्यु 5 जनवरी, 2018 को सामूहिक सड़क दुर्घटना में गयी थी़ अभिलेख संख्या-44/2017-18 के द्वारा मृतक के परिजनों द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि हेतु दावा किया गया है़ सरकार मृतक शमशाद आलम के परिजनों अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान कराने का विचार रखती है.
वही साथ में तारांकित प्रश्न संख्या-1761 द्वारा कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत अन्तर्गत पीपल टोला के मो0 युसुफ पिता- फैजुद्दीन का मृत्यु दिनांक 30 दिसंबर, 2017 को सामूहिक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. इतने दिनों के बाद भी मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. सरकार उक्त मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान कराने का विचार रखती. ग्रामीण कार्य मंत्री ने जल्द कार्य व पुल निर्माण शुरू होने की बात कही.
शून्य काल में पूछे गये सवाल
शून्य काल के दौरान कोचाधामन विधानसभा अंतर्गत बगलबाड़ी हाट टोला, मनझोक, बलियाडानगा, पोरलाबारी में महानन्दा नदी से हो रहे कटाव एवं मजकुड़ी पश्चिम टोला में कनकी, कौल नदी से हो रहे कटाव को अविलंब रोकने का मामला रखा. विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने गैर सरकारी संकल्प संख्या 93 के द्वारा किशनगंज बहादुरगंज सरक के चौड़ीकरण का मामला बिहार विधानसभा में उठाया. उक्त सड़क एनएच 31 से प्रारंभ होकर बहादुरगंज के पास एनएच 327ई में मिलती है.