छह चरणों में होगा पैक्स चुनाव
रंजीत रामदास, किशनगंज : प्राथमिक कृषि साख सहयोग(पैक्स)के प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव कराने को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकार ने राज्य में पैक्स चुनाव 6 चरणों में संपन्न कराने की घोषणा की है. किशनगंज जिले में 126 पैक्स है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो राज्य में 14 […]
रंजीत रामदास, किशनगंज : प्राथमिक कृषि साख सहयोग(पैक्स)के प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव कराने को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकार ने राज्य में पैक्स चुनाव 6 चरणों में संपन्न कराने की घोषणा की है. किशनगंज जिले में 126 पैक्स है.
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो राज्य में 14 सितंबर को पैक्स चुनाव का मतदान शुरू हो जायेगा. जो 26 सितंबर को संपन्न होगा. जिले के प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) का कार्यकाल पूरा होने के पूर्व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्वाचन की तैयारियां शुरू करने से विभाग अलर्ट मोड़ में है.
पैक्स के पंचायत वार मतदाता सूची का प्रकाशन 22 जुलाई को करना था. जिसके बाद मतदाता सूची प्रकाशन के बाद से मतदाता सूची पर दावा/आपत्ति के लिये एक अगस्त तक निर्धारित है. दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद पुनः 3 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. यदि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रकाशन हुआ तो आगामी सितंबर महीने में पैक्स का चुनाव होना तय है.
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के संयुक्त सचिव रंजना कुमारी ने डीएम को पत्र भेजकर निर्वाचन कार्यक्रम पर सहमति मांगी गयी है. पत्र में निर्वाचन कार्य 6 चरणों में संपन्न कराने की घोषणा की गयी है. संयुक्त सचिव द्वारा मतदान संबंधित तिथियों पर डीएम से जानकारी मांगी गयी है कि बाढ़ के कारण निर्वाचन कार्य संपन्न कराना संभव है अथवा नहीं.
यदि कोई पंचायत बाढ़ग्रस्त हो तथा मतदाता सूची का प्रकाशन संभव नहीं हो सका हो तो ऐसे में पंचायतवार चुनाव तथा अनुशंसा की मांग की गयी है. जिसे 25 जुलाई तक प्राधिकार कार्यालय को सूचना देने का निर्देश है. पूरे चुनाव प्रक्रिया में जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिला निर्वाची पदाधिकारी व डीएम से समन्वय स्थापित कर चुनाव संपन्न कराने को कहा गया है.
पैक्स चुनाव 2019 का कार्यक्रम
चरण नामांकन की तिथि मतदान की तिथि
प्रथम 22-25 अगस्त 19 14 सितंबर 19
द्वितीय 26-28 अगस्त 19 18 सितंबर 19
तृतीय 29-31 अगस्त 19 20 सितंबर 19
चतुर्थ 1-3 अगस्त 19 22 सितंबर 19
पांचवे 4-6 अगस्त 19 24 सितंबर 19
छठे 12-14अगस्त 19 26 सितंबर 19
पैक्स चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल
पैक्स चुनाव के घोषणा के बाद जिले में पैक्स चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गया है. जिले के 126 पैक्स है. पैक्स चुनाव के उम्मीदवार सतर्क होकर मतदाता सूची व अपने क्षेत्र में प्रमुख लोगो से संपर्क शुरू कर दिया है.
प्राधिकार द्वारा जारी पत्र अनुसार प्रथम चरण का मतदान 14 सितंबर को, द्वितीय चरण का मतदान 18 सितंबर को, तृतीय चरण का मतदान 20 सितंबर से, चतुर्थ चरण का मतदान 22 सितंबर, पांचवें चरण का मतदान 24 सितंबर को, जबकि छठे चरण का मतदान 26 सितंबर को कराने की घोषणा की गयी है.