शराब तस्करी मामले में फरार वाहन चालक गिरफ्तार
बहादुरगंज : दो जुलाई को एलआरपी चौक से शराब की बड़ी खेप बरामदगी प्रकरण में घटनास्थल से रेल मंत्रालय का बोर्ड लगा स्कोर्पियो को छोड़कर फरार वाहन चालक आखिरकार बहादुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने घटना के 23 वें दिन गुरुवार को वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये गिरोह के उक्त शातिर सदस्य फारबिसगंज […]
बहादुरगंज : दो जुलाई को एलआरपी चौक से शराब की बड़ी खेप बरामदगी प्रकरण में घटनास्थल से रेल मंत्रालय का बोर्ड लगा स्कोर्पियो को छोड़कर फरार वाहन चालक आखिरकार बहादुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने घटना के 23 वें दिन गुरुवार को वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये गिरोह के उक्त शातिर सदस्य फारबिसगंज के दक्षिण महेश्वरी निवासी राजा कुमार पिता गयानंद मंडल को एलआरपी चौक पर ही धर दबोचा एवं गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर लेते आयी.
जहां गैंग के मुख्य सदस्य उक्त तस्कर की गिरफ्तारी के साथ ही बहादुरगंज पुलिस ने इस पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया एवं आगे की कार्रवाई में जुटी है. बहादुरगंज पुलिस के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने गैंग के उद्भेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रकरण में गैंग में शामिल बंगाल से लेकर बिहार तक के तस्करों के नामों का खुलासा संभव हो पाया है.
जिस आधार पर पुलिस आगे की कानूनसम्मत कार्रवाई में जुटी है. बतातें चलें कि बीते 2 जुलाई को ही बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर एल आर पी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान को अंजाम दिया एवम इसी क्रम में किशनगंज की तरफ से आ रही रेल मंत्रालय का बोर्ड लगे बीआर50बी 0236 नंबर की स्कॉर्पियो वाहन की छानबीन शुरू कर दी.
जहां पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप हाथ लगी. हालांकि मौके की नजाकत का फायदा उठाकर वाहन चालक किसी तरह घटनास्थल से भाग निकलने में सफल रहे. बाद में बहादुरगंज पुलिस ने 193/2019 बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 की सुसंगत धारा 30ए के तहत जब्त स्कॉर्पियो वाहन के चालक राजा कुमार व उसके मालिक राजेंद्र मंडल के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तभी से बहादुरगंज पुलिस को गैंग के सदस्यों की तलाश थी, जो आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.