13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नयन स्मार्ट क्लास से बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

गलगालिया : स्मार्ट उन्नयन क्लास से स्मार्ट बनें विद्यार्थी सरकारी स्कूल प्राइवेट से कम नहीं बीडीओ उन्नयन बिहार योजना के तहत ठाकुरगंज प्रखंड उच्च विद्यालय गलगालिया में ठाकुरगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काट कर किया़ जिसके तहत टीवी स्क्रीन पर ऑडियो […]

गलगालिया : स्मार्ट उन्नयन क्लास से स्मार्ट बनें विद्यार्थी सरकारी स्कूल प्राइवेट से कम नहीं बीडीओ उन्नयन बिहार योजना के तहत ठाकुरगंज प्रखंड उच्च विद्यालय गलगालिया में ठाकुरगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काट कर किया़

जिसके तहत टीवी स्क्रीन पर ऑडियो विजुअल माध्यम से पढ़ाई होगी. जिसमें ई-कंटेंट विद वीडियो, लगातार मूल्यांकन, ई-रिपोर्ट कार्ड, फिडबैक, डिबेट सेशन होगा. इस योजना के तहत तैयार किया गया़
बिहार के कक्षा 9 व 10 के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा हाई स्कूलों को 90-90 हजार की राशि आयी थी. जिसमें 55 इंच की एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैट्री, पेन ड्राइव, स्पीकर, यूएसबी केबल आदि खरीदारी की गयी़ उच्च विद्यालय गलगालिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान में बच्चों को बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभी सशक्त माध्यम के रूप में उभर नहीं सका है. इस एप जरिये 9वीं 10वीं, एसएससी, बैंक की तैयारी कार्रवाई जायेगी.
इस स्मार्ट क्लास का संचालन के लिए दो शिक्षकों विकास कुमार और धनंजय राय को प्रशिक्षित किया गया है़ उन्नयन एप के माध्यम से बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. साथ ही अपना मोबाइल अपना विद्यालय के तर्ज पर नौंवी व दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है. उन्नयन के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जायेगा.
डीटीएच के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. इससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. यह एक बेहतर प्रयास है. ठाकुरगंज के बीडीओ पासवान ने कहा कि उन्नयन स्मार्ट क्लास एक पढ़ने का नया तरीका है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल कम नहीं हैं. सरकारी स्कूल के उन्नयन स्मार्ट क्लास की तरह किसी भी प्राइवेट स्कूल में सुविधा उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी उच्च विद्यालय के नौवीं व 10वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. उन्नयन स्मार्ट क्लास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों के मेधा में करीब 25-30 फीसदी का विकास होते देखा गया है. खासकर यह विकास ग्रामीण क्षेत्रों में पाया गया है.
मौके पर शिक्षका समृता दे के अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर भातगॉव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह शिक्षक में अमर नाथ नायक धनजय राय संजय कुमार संतोष पासवान विकास कुमार शिक्षिका में समृता दे, रचना चौधरी, बिंदु अग्रवाल, मीना कुमारी, कुमारी रंजीता, सीमा कुमारी सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें