तस्करी के 11 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दिघलबैंक : सीमावर्ती क्षेत्र के नदियों में पानी के घटते ही सीमा पर मवेशी तस्कर सक्रिय हो रहे है. इसको रोकने के लिए भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी रात्रि में नाका एवं सीमावर्ती क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग कर रहे है. इसी क्रम में एसएसबी 12वीं वाहिनी की ई कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी के जवानों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 8:30 AM

दिघलबैंक : सीमावर्ती क्षेत्र के नदियों में पानी के घटते ही सीमा पर मवेशी तस्कर सक्रिय हो रहे है. इसको रोकने के लिए भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी रात्रि में नाका एवं सीमावर्ती क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग कर रहे है. इसी क्रम में एसएसबी 12वीं वाहिनी की ई कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी के जवानों द्वारा मंगलवार तड़के सुबह नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 11 मवेशियों को जब्त करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार.

जब्त मवेशियों एवं तस्कर को एसएसबी ने कोढ़ोबाड़ी थाना को सौंप दिया. घटना के संबंध जानकारी देते हुए ई कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर भगत सिंह फोगाट ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से मवेशियों का एक बड़ा खेप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने वाले हैं.
इसी सूचना के आधार पर बॉर्डर पिलर संख्या 143/03 राहीमुनि गांव के समीप एसएसबी द्वारा नाका लगाया गया. मंगलवार सुबह 5 बजे मवेशियों के झुंड के साथ कुछ तस्कर उसे रस्सी में बांधकर मारते पीटते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करा रहे थे.तभी सामने एसएसबी जवानों को देखकर तस्कर मवेशी छोड़कर भागने लगे. एसएसबी जवानों ने दौड़ कर भाग रहे तस्कर को पकड़ा.
पकड़ाये तस्करों की पहचान अबुल कलाम 40 वर्षीय, पिता अब्दुल बाहाव, अख्तर अली 45 वर्षीय,पिता सोहराब अली दोनों राहीमुनि निवासी है कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर फोगाट ने बताया की जब्त मवेशियों की कीमत 87 हजार आंकी गयी है. उन्होंने बताया कि सीमा पर किसी प्रकार की अवैध कारोबार को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा. तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मध्य रात्रि एसएसबी जवान सीमा पर सघन पेट्रोलिंग एवं नाका लगाते हैं.
कहते हैं थाना प्रभारी
एसएसबी द्वारा 11 मवेशियों सहित दो तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में गिरफ्तार तस्कर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.
सरोज कुमार, कोडोबाड़ी थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version