धारा 370 और 35ए को खत्म करने की खुशी में भाजपा ने निकाला जुलूस
किशनगंज : जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले से जिला भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह के घोषणा के बाद ही दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम तिरंगा झंडा लेकर भारत माता जयकारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों में घूमते हुए […]
किशनगंज : जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले से जिला भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह के घोषणा के बाद ही दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम तिरंगा झंडा लेकर भारत माता जयकारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों में घूमते हुए शहर के हृदय स्थली गांधी चौक पहुंचे.
यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही कई राष्ट्र भक्त युवाओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के जयकारे लगा रहे थे. मौके पर मौजूद भाजपा नेता डॉ सचिन, संजय उपाध्याय सहित अन्य नेताओं ने कहा कि भारत के इतिहास में आज नया अध्याय लिखा गया है. पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने हिन्दुस्तान की जनता के साथ जो वादे किए थे उसे पूरा किया है.