धारा 370 हटाये जाने को कइयों ने सराहा, जदयू ने किया विरोध
किशनगंज/बहादुरगंज : पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही यह संभव हो सका.आज श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा को शांति मिली होगी जिन्होंने कश्मीर के लिए अपनी जान दे दी. इतना बड़ा फैसला के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई.... पूर्व विधायक अवध बिहारी […]
किशनगंज/बहादुरगंज : पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही यह संभव हो सका.आज श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा को शांति मिली होगी जिन्होंने कश्मीर के लिए अपनी जान दे दी. इतना बड़ा फैसला के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई.
पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह ने कहा कि इस फैसले से कई समस्याओं का समाधान होगा खासकर एक ही देश में दो प्रकार के नियम खत्म होंगे कश्मीर में अमन चैन का वातावरण बनेगा. भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता टीटू बदवाल ने कहा कि 370 हटाने में 70 साल लग गए.
पूर्व की सरकारों ने सिर्फ कश्मीर में राजनीति की है लेकिन पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर समस्या को झटके में खत्म कर यह साबित कर दिया कि अब देश बिल्कुल सही रास्ते पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि 370 और 35ए को बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था लेकिन पूर्व की सरकारों ने कश्मीरियों के साथ छल किया. 370 और 35ए कश्मीर के विकास में बाधा बनी हुई थी.
वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन ने कहा कि देश हित में जो ठीक है सरकार उसको कर रही है़ राष्ट्र हित के लिये कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाना अगर जरूरी था इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. मो युसूफ ने कहा कि देशहित में कदम उठाये जाने चाहिए़ कश्मीर के आवाम के हित धारा 370 हटाया जाना उचित है़ इससे वहां के लोगों के विकास में मदद मिलेगी़
माधव त्रिपाठी ने कहा कि देश के एकता और अखंडता के लिए ये जरूरी था.पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के द्वारा लिया गया ये ऐतिहासिक फैसला है.इसके दूरगामी और सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे़ वरुण सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए को हटाने का फैसला सचमुच में अभूतपूर्व है.
ऐतिहासिक इस फैसले से न केवल एक देश एक कानून का प्रावधान लागू होगा, बल्कि देश में अबतक जारी दोहरी नीति व नागरिकता जैसी सोच के लिए भी जबर्दस्त झटका साबित होगा. जिसके लिए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह मुबारकवाद के पात्र हैं.
भाजपा प्रदेश क्रीड़ा मंच के सह संयोजक बरुण कुमार सिंह ने जम्मू कश्मीर प्रकरण में मोदी सरकार की शख्त पहल पर ये बातें कहीं. श्री सिंह ने कहा कि संविधान बनाते वक्त जो बड़ी भूल नासूर का रूप का रूप ले चुकी थी, केन्द्र में मोदी-साह की सशक्त जोड़ी ने उसे एक ही झटके में अपनी असली औकात में ला दिया. धारा 370 व 35ए हटने के साथ ही जेके में अमन-चैन बहाल होगी.
हड़बड़ी में लिया फैसला
कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि हड़बड़ी में लिया गया फैसला है.सभी पार्टियों को विश्वास में लेकर चर्चा करनी थी.सहयोगी दलों की भी राय नहीं ली गयी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी केन्द्र सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है और कहा कि हमलोग पार्टी के निर्णय के साथ खड़े हैं.
