बैठक ने की शांति समिति की बैठक, कहा – सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें बकरीद

पौआखाली : बुधवार के दिन बकरीद पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर एसएचओ इकबाल अहमद खां की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.जिसमें थाना क्षेत्र के दर्जनों नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए एसएचओ इकबाल, अहमद खां ने अपील करते हुए कहा है कि पर्व त्योहार इंसान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 7:40 AM

पौआखाली : बुधवार के दिन बकरीद पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर एसएचओ इकबाल अहमद खां की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.जिसमें थाना क्षेत्र के दर्जनों नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए एसएचओ इकबाल, अहमद खां ने अपील करते हुए कहा है कि पर्व त्योहार इंसान के जिंदगी में उमंग व खुशियां लेकर आती है, इसलिए पर्व को पूरे उत्साह के साथ जरूर मनाएं, लेकिन पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में.

उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार में हिंसा या किसी के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसी बात विधि व्यवस्था को चुनौती देने वाली बात मानी जायेगी. जिसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी. एसएचओ ने कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेषों को इधर उधर खुले स्थान में न फेंककर बल्कि जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ देने का आग्रह किया ताकि कोई जानवर या पक्षी उन अवशेषों को जहां तहां न गिरा दें जिससे कि एक विवादित मुद्दा न खड़ा होने पाये.

उन्होंने पर्व के दौरान क्षेत्र में अमन शांति का वातावरण बना रहे इसके लिए भी जनप्रतिनिधियों से सजग और सतर्क रहकर पर्व को संपन्न कराने की अपील की है साथ ही सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी हिदायत दी है. उन्होंने लोगों को यह भरोसा दिया है कि विधि व्यवस्था बनाये रखने और आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है.

इस बीच बैठक में बकरीद पर्व के दिन ही चौथा और अंतिम सोमवारी को देखते हुए पूर्व जिप पार्षद धनपति सिंह, व्यवसाय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता व आदि ने भी विधि व्यवस्था से जुड़े मुद्दे को लेकर सुझाव दिये. इसके अलावे मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन लल्लू, भौलमारा सरपंच परवाज आलम, पूर्व समिति नौसाद आलम व अन्य लोगों ने भी अपने अपने सुझाव पुलिस को दिये देते हुए पुलिस प्रशासन को पूर्ण भरोसा दिया है कि हर कीमत पर शांति और सद्भाव के साथ पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का पर्व संपन्न कराये जायेंगे.
बैठक में सब इंस्पेक्टर प्रीतम रजक,असिस्टेंट सब पुलिस इंस्पेक्टर रामाश्रय सिंह के अलावे मुखिया सुकुमार सिन्हा, मुजाहिद आलम, मो कलाम, पंसस प्रदीप सिन्हा, सरपंच तजेमुल हुसैन खान, लाल मोहम्मद, पूर्व मुखिया अजय सिन्हा, दिलीप दास, शमसूल हक, ललित चंद्र सिन्हा, हरेकृष्ण पाठक, मुजीब खान, राहील अख्तर, मो मुजम्मिल, मो अख्तर, नूर आलम, सुधीर यादव, मो कासीम, तौहीद आलम, शहंशाह आलम, अबुजर, मसूद आलम, अबु तालिब इत्यादि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version