बिहार में एसएसबी आरक्षी बहाली में 16 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने आरक्षी बहाली की शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित हुए 16 फर्जी अभ्यर्थियों को सोमवार को गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि खगड़ा बीएसएफ कैम्प में एसएसबी द्वारा ली जा रही परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच के दौरान फिंगर प्रिंट मिलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 10:57 PM

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने आरक्षी बहाली की शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित हुए 16 फर्जी अभ्यर्थियों को सोमवार को गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि खगड़ा बीएसएफ कैम्प में एसएसबी द्वारा ली जा रही परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच के दौरान फिंगर प्रिंट मिलान नहीं होने पर ये फर्जी अभ्यर्थी पकड़ेगये हैं.

उन्होंने बताया कि एसएसबी की 12वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने इस सिलसिले में सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version