कार्टेज पेपर नहीं रहने से प्रमाण पत्र मिलने में परेशानी

टेढ़ागाछ : प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर में कार्टेज व पेपर नहीं रहने के वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना सोमवार को करना पड़ा. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों के सैकड़ों लोग निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोटेशन सहित अन्य कामों के लिए आये लोगो को बैरंग लौटना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 6:06 AM

टेढ़ागाछ : प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर में कार्टेज व पेपर नहीं रहने के वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना सोमवार को करना पड़ा. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों के सैकड़ों लोग निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोटेशन सहित अन्य कामों के लिए आये लोगो को बैरंग लौटना पड़ा. इस लचर व्यवस्था को देखकर लोगों द्वारा जबर्दस्त विरोध करते हुए देखा गया.

लगभग दर्जनों लोगों ने कहा कि समय सीमा खत्म हुए कई दिन हो गये लेकिन अब तक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. पिछले महीने से अबतक दो तीन दफा आरटीपीएस कार्यालय का चक्कर लगा चुका हूं. अंचल कार्यालय में ढुल मूल रवैये के कारण यहां के लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं.
इस मामले में आरटीपीएस कर्मी ने बताया कि पेपर और कार्टेज के लिए सीओ को पिछले कई दिन पहले ही बोला गया लेकिन अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया जिस वजह से लोग आक्रोशित हैं.

Next Article

Exit mobile version