विधायक ने शपथ पत्र सौंप व जूस पिला समाप्त करवायी भूख हड़ताल
दिघलबैंक : पिछले चार दिनों से स्टेट हाइवे 99 सड़क निर्माण को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे सदस्यों ने स्थानीय विधायक नौशाद आलम के आग्रह एवं उनके द्वारा लिखित शपथ पत्र देने के बाद भूख हड़ताल को गुरुवार को समाप्त कर दिया. गुरुवार दिन के करीब 1:30 बजे विधायक […]
दिघलबैंक : पिछले चार दिनों से स्टेट हाइवे 99 सड़क निर्माण को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे सदस्यों ने स्थानीय विधायक नौशाद आलम के आग्रह एवं उनके द्वारा लिखित शपथ पत्र देने के बाद भूख हड़ताल को गुरुवार को समाप्त कर दिया.
गुरुवार दिन के करीब 1:30 बजे विधायक नौशाद आलम, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ललित कुमार सिंह, शकील अख्तर रही द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को शपथ पत्र सौंपा तथा जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म करवाया गया. अनशन कार्यों की मांग पूर्ण होने के कारण माहौल बड़ा खुशनुमा था. लोगों ने एक दूसरे को माला पहना कर स्वागत किया.
क्या था मामला
बताते चलें कि दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य सड़क जो काफी जर्जर स्थिति में है. आज से करीब चार वर्ष पूर्व स्टेट हाईवे 99 का दर्जा मिलने के बाद भी इस सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया. इस सड़क पर चलने में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.आये दिन सड़क पर लोग दुर्घटना हो रहे है.
शासन प्रशासन इस बात से बेखबर होकर इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दे रहा था. थक-हारकर प्रखंड के युवकों ने नागरिक एकता मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आयोजन किया. जो 26 अगस्त से शुरू हुआ था .अनशन पर बैठे लोगों से इस बीच जिला से एसडीएम ने भी भूख हड़ताल खत्म करने को कहा. मगर अनशनकारी उनकी बातों को नहीं माना.
बुधवार देर शाम स्थानीय विधायक भी अनशनकारी के पास पहुंचे तथा उसे अनशन तोड़ने के लिए आग्रह किया. अनशनकारी गणेश सिंह राजपूत ने कहा कि जब तक स्टेट हाईवे 99 का निर्माण कार्य दिघलबैंक से शुरू नहीं होगा यह भूख हड़ताल नहीं टूटेगा. विधायक आलम ने अनशनकारियों को बताया कि स्टेट हाइवे 99 का टोटल प्रक्रिया पूरा हो गया है.
तीन चार माह के अंदर काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क का रिपेयरिंग कार्ड शुरू करवा दिया गया है. अनशनकारी इसी बात को विधायक से शपथ पत्र के रूप में लिखित मांगा विधायक ने अनशनकारियों की बात मानते हुए गुरुवार को कोर्ट से शपथ पत्र बनाकर उन लोगों को सौंपा जिससे अनशन को समाप्त किया गया.