सेना भर्ती की दौड़ में गर्मी से बेहोश हुए अभ्यर्थी
किशनगंज : सेना भर्ती के लिए आयोजित दौर में भीषण गर्मी और उमस के कारण कई अभ्यार्थी बेहोश हो गये, जिसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि बहाली प्रक्रिया के तहत बीएसएफ मुख्यालय के ग्राउंड में सोमवार को दौर का आयोजन किया […]
किशनगंज : सेना भर्ती के लिए आयोजित दौर में भीषण गर्मी और उमस के कारण कई अभ्यार्थी बेहोश हो गये, जिसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि बहाली प्रक्रिया के तहत बीएसएफ मुख्यालय के ग्राउंड में सोमवार को दौर का आयोजन किया गया था.
लेकिन धूप, गर्मी और उमस की तीव्रता को ये प्रतिभागी झेल नहीं पाये और वहीं बेहोश होकर गिर गये. जिसके बाद रूप कुमार, नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार सहित सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.