विशनपुर हाट मूलभूत सुविधा से वंचित
बिशनपुर : कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर बाजार विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. जहां सप्ताह में दो दिन रविवार एवं गुरुवार को लगने वाले हाट में हजारों की संख्या में आने बाले ग्राहक व खरीदार जिन्हें उन समस्याओं से दोचार होना पड़ता है.... बाजार की मुख्य समस्या शौचालय की कमी है जहां […]
बिशनपुर : कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर बाजार विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. जहां सप्ताह में दो दिन रविवार एवं गुरुवार को लगने वाले हाट में हजारों की संख्या में आने बाले ग्राहक व खरीदार जिन्हें उन समस्याओं से दोचार होना पड़ता है.
बाजार की मुख्य समस्या शौचालय की कमी है जहां एक भी शौचालय आजतक नहीं बन पाया. जिससे बाजार आने वाले खासकर महिलाओं एवं स्थानीय दुकानदार को जिन्हें मूत्र व शौच त्याग के लिए काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. वहीं बाजार में गंदगी का अंबार व सड़न बदबू को लेकर आने वाले खरीददार व स्थानीय दुकानदार परेशान हाल उद्वारक की वाट जोहते नजर आते.
स्थानीय दुकानदार शंकर चौधरी बताते हैं कि वर्षों पहले एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ था जो प्रशासन की जटिल कानूनी व्यवस्था के कारण स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के उदासीन रवैये के कारण रखरखाव के कारण से उक्त शौचालय छह माह भी उपयोग में नहीं लाया गया.
दुकानदार शंकर चौधरी सहित अन्य व्यवसायियों ने यह भी बताया गया की बिशनपुर के लाल परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के अथक प्रयास से व्यवसायियों व आम लोगों के विशेष सुविधा हेतु बिशनपुर से किशनगंज, पूर्णिया, शिलिगुड़ी बिहार राज्य पथ परिवहन बस सेवा शुरू की गयी, परंतु बस स्टैंड के अभाव के कारण उक्त वाहन का ठहराव सड़क व किसी निजी जगह में कराना पड़ता है.
इन सभी समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने स्थानीय विधायक एवं जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिशनपुर बाजार में बाजार के चारों दिशा में कम से कम चार चार सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं स्टेट बस ठहराव हेतु स्टैंड की व्यवस्था की मांग की है.
