लॉटरी के जरिये 261 एएनएम की हुई पदस्थापना
किशनगंज : जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम का पदस्थापन किया गया. उप विकास आयुक्त यशपाल मीणा के द्वारा डीआरडीए स्थित रचना भवन में लॉटरी के माध्यम से 261 एएनएम को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन परशुराम […]
किशनगंज : जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम का पदस्थापन किया गया. उप विकास आयुक्त यशपाल मीणा के द्वारा डीआरडीए स्थित रचना भवन में लॉटरी के माध्यम से 261 एएनएम को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन परशुराम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा की सभी एएनएम का हस्तांतरण कर ने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित करने के लिए लॉटरी सिस्टम किया गया.
लॉटरी सिस्टम में सभी स्वास्थ्य केंद्रों का नाम लिखे पर्ची को एक जगह में रखकर एक-एक कर एएनएम द्वारा एक पर्ची निकाला गया जिसमें उक्त पर्ची में अंकित स्वास्थ्य केंद्र में उनको पदस्थापन किये जाने की बात बताया. वही उप विकास आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी यह एएनएम को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि समय पर अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र में पदभार ग्रहण करने के बाद ईमानदारी पूर्वक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे. इस अवसर पर जिले के सभी वरीय स्वास्थ्य अधिकारी गण उपस्थित थे.