Loading election data...

बिहार : कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 13 पुलिसकर्मी निलंबित

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि निलंबित कियेगये पुलिसकर्मियों में दो अवर सहायक निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों को दुर्गा पूजा के मद्देनजर छुट्टी रद्द किये जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 5:10 PM

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि निलंबित कियेगये पुलिसकर्मियों में दो अवर सहायक निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों को दुर्गा पूजा के मद्देनजर छुट्टी रद्द किये जाने के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने शनिवार देर शाम निलंबित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक जिले के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश रद्द कर दिये गये थे और उनकी ड्यूटी दुर्गा पूजा में लगायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version