बिहार : किशनगंज में वाहन जांच के दौरान कार से 6 लाख 38 हजार रुपये बरामद
किशनगंज : बिहार के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में शनिवार शाम वाहन जांच के दौरान एक कार से 6 लाख 38 हजार 200 रुपये बरामद कियेगये. यहां 21 अक्टूबर यानी सोमवार को उपचुनाव होना है. सदर अनुमंडल दंडाधिकारी शाहनावाज अहमद नियाजी ने शनिवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 स्थित फरिंगोला चेक नाके पर वाहन जांच के […]
किशनगंज : बिहार के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में शनिवार शाम वाहन जांच के दौरान एक कार से 6 लाख 38 हजार 200 रुपये बरामद कियेगये. यहां 21 अक्टूबर यानी सोमवार को उपचुनाव होना है. सदर अनुमंडल दंडाधिकारी शाहनावाज अहमद नियाजी ने शनिवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 स्थित फरिंगोला चेक नाके पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 6 लाख 38 हजार 200 रुपये बरामद किये.
नियाजी ने बताया कि कार चालक अमरेश घोष ने स्वयं को साड़ी का थोक व्यापारी बताया और वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर का रहने वाला है. नियाजी ने कहा कि अमरेश भारी मात्रा में रुपये ले जाने के बारे में कोई उचित जवाब नहीं दे पाया जिसके कारण उक्त राशि जब्त कर ली गयी.