बिहार उपचुनाव परिणाम : होदा की जीत के साथ ही पहली बार खुला ओवैसी की पार्टी AIMIM का खाता
किशनगंज : बिहार विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएमका पहली बार खाता खुला है. ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम ने अगले साल होने वालेबिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी को चौंकाते हुए किशनगंज सीट अपने नाम कर ली है. पार्टी प्रत्याशी कमरुल होदा ने भाजपा की स्वीटी सिंह को 10,000 मतों से मात दी […]
किशनगंज : बिहार विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएमका पहली बार खाता खुला है. ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम ने अगले साल होने वालेबिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी को चौंकाते हुए किशनगंज सीट अपने नाम कर ली है. पार्टी प्रत्याशी कमरुल होदा ने भाजपा की स्वीटी सिंह को 10,000 मतों से मात दी है.
जीत दर्ज करने से पहले एआईएमआईएम के कमरूल होदा को शुरू में पार्टी के अंदर विद्रोह का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में वह छुपा रूस्तम साबित हुए और उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार स्वीटी सिंह परदसहजार वोटों से मात दे दी.वहीं, कांग्रेस ने मोहम्मद जावेद के लोकसभा में चुने जाने पर उनकी मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह मुकाबले में नजर नहीं आयीं और उनकेलिए अपनी जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया.