11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने लिया निशुल्क शतरंज खेल का प्रशिक्षण

किशनगंज : रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में मिलन पल्ली स्थित स्पीड किड्स प्ले स्कूल के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज खेल को सीखने के इच्छुक अपने जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन […]

किशनगंज : रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में मिलन पल्ली स्थित स्पीड किड्स प्ले स्कूल के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज खेल को सीखने के इच्छुक अपने जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया.

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उक्त संस्था के निदेशक तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष दीप कुमार ने किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी किसी चीज को सीखने हेतु विधिवत प्रशिक्षण की निरंतर आवश्यकता होती है पर सामान्यतः यह सशुल्क उपलब्ध होता है. लेकिन जिला शतरंज संघ द्वारा यह प्रशिक्षण खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराकर उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय खेल को सीख कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने में उन्हें सहयोग प्रदान कर रहा है.
इसका लाभ सभी विद्यार्थियों को उठाना चाहिए. क्योंकि यह महज एक खेल ही नहीं है बल्कि इसके माध्यम से उनका मानसिक विकास भी होता है, जो किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए परम आवश्यक है. कार्यक्रम के संयोजक तथा अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने जानकारी देते हुए कहा कि संघ की ओर से उनके द्वारा प्रदान की गई प्रशिक्षण से उपस्थित प्रशिक्षुओं ने भरपूर लाभ उठा रहा है.
प्रशिक्षण के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीप कुमार ने अपनी ओर से प्रशिक्षु देव बिहानी, शिवम राय, रचित बिहानी, अर्पित आचार्य, कुमारी जिया, राज आनंद, सिया कुमारी, सार्थक ओझइयां, प्रतीक बिहानी, कुमकुम, आराध्या सिंह, विद्या कुमारी, हिमांशु यादव, आलोक कुमार, रिया कुमारी, अभिराज प्रसाद, मानव तमांग, महादेव भारद्वाज, अमन कुमार गुप्ता, विक्रम भारद्वाज, प्रशांत भारद्वाज, धान्वी कर्मकार एवं रूद्र तिवारी को एक एक नोटबुक के रूप में पारितोषिक प्रदान किया. इस कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष शुभाशीष आचार्य, महासचिव शंकर नारायण दत्ता बढ़िया, संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, अभिभावक गण कमल बिहानी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेया दास ने भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel