ट्रक की ठोकर से एक ऑटो सवार की मौत, पांच घायल

पौआखाली : एक बार फिर ऑटो में सफर करना महंगा साबित हुआ. पौआखाली से किशनगंज जाने के क्रम में डेमार्केट के समीप ऑटो और ट्रक की टक्कर में पौआखाली के सिमलबाड़ी गांव के महबूब आलम की दर्दनाक मौत हो गई.वहीं करीब पांच अन्य सहयात्री भी घायल हो गए. बताया जाता है कि बीते रविवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 8:31 AM

पौआखाली : एक बार फिर ऑटो में सफर करना महंगा साबित हुआ. पौआखाली से किशनगंज जाने के क्रम में डेमार्केट के समीप ऑटो और ट्रक की टक्कर में पौआखाली के सिमलबाड़ी गांव के महबूब आलम की दर्दनाक मौत हो गई.वहीं करीब पांच अन्य सहयात्री भी घायल हो गए.

बताया जाता है कि बीते रविवार की रात करीब 6 व्यक्ति मुंबई जाने हेतु घर से निकले थे. सभी लोग ऑटो से किशनगंज आ रहे थे. जहां से उनलोगों को मुंबई जाना था, लेकिन डे-मार्केट के समीप किशनगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को किशनगंज ले जाया जा रहा था. तभी पौआखाली के सिमलबाड़ी गांव के महबूब आलम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. गांव वालों ने बताया कि अन्य घायलों का उपचार किशनगंज में चल रहा है. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में मातम सा माहौल है. मृतक अपने पीछे पांच बच्चे व पत्नी को छोड़ गए हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.
दुर्घटना में छह वर्षीय बालक की मौत
बिशनपुर . कोचाधामन थाना क्षेत्र के हल्दिखोड़ा पंचायत मुख्यालय में सोमवार को लगभग 11 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान खरसान टोली निवासी मो जमीरुल आलम के नाती मो अली के रूप में की गयी.
जानकारी के अनुसार मौधो पंचायत के हंडीभाषा निवासी नूर आलम का इकलौता पुत्र मृतक मो अली अपने नाना के घर रहकर हल्दिखोड़ा स्थित निजी स्कूल में पढ़ रहा था. घर आने के क्रम में सिंघाड़ी चोपड़ाबखारी मार्ग पर वाहन की चपेट में आ गया, जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई .
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया. रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. वहीं कुछ परिजन वाहन की खोज करने लगे परंतु वाहन का पता नहीं लगा . स्थानीय मुखिया हसनैन अहमद ने बताया कि पीड़ित परिवार के लोगों को साहस भरोसा दिलाकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर पुलिस के समक्ष पंचनामा कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version