परबत्ता में मां काली पूजा से भक्तिमय हुआ पूरा माहौल
परबत्ता : प्रखंड में मां काली पूजा से माहौल भक्तिमय हो गया है. आधा दर्जन से अधिक जगहों पर धूमधाम से मां काली पूजा का आयोजन शुरू हो गया. रविवार देर शाम को पट खुलते हीं मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रात में कई जगहों पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा […]
परबत्ता : प्रखंड में मां काली पूजा से माहौल भक्तिमय हो गया है. आधा दर्जन से अधिक जगहों पर धूमधाम से मां काली पूजा का आयोजन शुरू हो गया. रविवार देर शाम को पट खुलते हीं मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
रात में कई जगहों पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा भक्ति संगीत नाटक मंचन सहित कई तरह के कार्यक्रम के प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रखंड के सतीशनगर, बन्देहरा, खजरैठा, सलारपुर, तेमथा राका, रहीमपुर तेमथा, कन्हैयाचक एवं नयागांव पंचखुट्टी एवं अगुवानी पूर्वी टोला में देर शाम से ही मां काली मंदिर में श्रर्द्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला.
कन्हैयाचक में माता काली मेला के दौरान नाटक मंचन का आयोजन स्थानीय ग्रामीण कलाकारों के द्वारा किया गया. तेमथा राका गांव में काली पूजा के अवसर प्रखंड स्तरीय एवं अंतरजिला कबड्डी का आयोजन किया गया. बालक एवं बालिका दोनों वर्ग से कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. सोमवार को पहले प्रखंड स्तरीय कबड्डी मुकाबला मे कुल 16 टीमों ने भाग लिया. मुकाबला में बैसा ने विजेता विजेता का खिताब का हासिल कर लिया.
जबकि कन्हैयाचक टीम ने उपविजेता के रुप मे खिताब पर अपना कब्जा जमाया. अंतरजिला में सहरसा, कटिहार, खगड़िया व समस्तीपुर जिला से कुल आठ टीमों का मुकाबला जारी है. इधर, तेमथा करारी पंचायत के रहिमपुर तेमथा में अंतरजिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भागलपुर, नाथनगर, तिलकपुर, गौरीपुर, बेगूसराय, खगड़िया सहित एक दर्जन टीमों का रोमांचक मुकाबला जारी है.