13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कोसी स्नातक निर्वाचक सूची 1965 लोगों ने किया आवेदन

किशनगंज : कोसी स्नातक निर्वाचक नामावली में मतदाताओं का नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर को समाप्त हो गया. निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि तक किशनगंज जिले में कुल मात्र 1965 स्नातक डिग्रीधारकों ने आवेदन किया है़ निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 में स्नातक निर्वाचक सूची में नाम दर्ज […]

किशनगंज : कोसी स्नातक निर्वाचक नामावली में मतदाताओं का नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर को समाप्त हो गया. निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि तक किशनगंज जिले में कुल मात्र 1965 स्नातक डिग्रीधारकों ने आवेदन किया है़ निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 में स्नातक निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑफ लाइन अर्थात सीधे आवेदन जमा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी़

जिले के सभी सातों प्रखंड के अलावे किशनगंज नगर क्षेत्र में कुल मिला कर हुए आवेदनों में 1595 आवेदन ऑफ लाइन जमा हुए है़ वहीं 361 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है़ उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरुल शेखर ने बताया कि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश था कि सभी एक व्यक्ति द्वारा उनका स्वयं का या उनके परिवार के सदस्यों का आवेदन जमा लिया जा सकता है़
एक व्यक्ति द्वारा एक मुश्त कई अन्य लोगों का आवेदन नहीं जमा लिया जाना है़ कोई संस्थान अपने कर्मचारियों का आवेदन जमा करा सकते है़ उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को कोसी स्नातक निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा़ प्रारूप के प्रकाशन के बाद आवेदक मतदाता 9 दिसंबर तक प्रकाशित प्रारूप के आधार पर दावा आपत्ति कर सकते है़
दावा आपत्ति के निष्पादन के पश्चात 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 14 जिले शामिल है़ 14 जिलों को मिला कर कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया है़
1 नवंबर 2019 से तीन वर्ष पहले योग्यताधारियों आवेदक का नाम स्नातक निर्वाचक सूची में दर्ज किया जायेगा़ वर्ष 2019 से पहले जिनका भी नाम स्नातक निर्वाचक सूची में दर्ज था उन सभी का नाम निरस्त कर लिया गया है़ जिन्होंने पुन: आवेदन किया है उन्हीं आवेदक का निर्वाचक सूची में दर्ज किया जायेगा़
प्रखंड ऑफ लाइन ऑन लाइन
किशनगंज नगर 610 158
किशनगंज प्रखंड 55
बहादुरगंज 336 34
ठाकुरगंज 320 55
दिघलबैंक 140 28
पोठिया 229 11
कोचाधामन 241 37
टेढ़ागाछ 190 38
कुल 1595 361

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें