बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत में सांसद ने करीब पौने दो करोड़ की लागत से अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर इलाके के समावेशी विकास में अपना हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार को उक्त योजनाओं के शिलान्यास को लेकर नवनिर्मित सामुदायिक भवन पश्चिमी तेलिहार परिसर में सभा का आयोजन किया गया.
Advertisement
तेलिहार में बनेगी 1 करोड़ 40 लाख की लागत से 1700 फीट लंबी सड़क
बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत में सांसद ने करीब पौने दो करोड़ की लागत से अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर इलाके के समावेशी विकास में अपना हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार को उक्त योजनाओं के शिलान्यास को लेकर नवनिर्मित सामुदायिक भवन पश्चिमी तेलिहार परिसर में सभा […]
इसमें शिलान्यास सह उदघाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं स्थानीय विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से 10 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन किया. इसके अलावे सांसद ने पीएमजीएसवाइ मद से तेलिहार के वार्ड 07 में 1 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाले करीब 1700 फीट लंबी पथ का शिलान्यास कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी.
इसके अलावे सांसद व विधायक ने मनरेगा योजना से उक्त नवनिर्मित सामुदायिक भवन परिसर में एक लाख 38 हजार की लागत से मिट्टी भराई कार्य, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से शंभू साह के घर से निवास पोद्दार के घर तक 13 लाख की लागत से पीसीसी कार्य, इंद्रदेव सिंह के घर समीप सामुदायिक भवन परिसर में करीब 10 लाख की लागत से मिट्टी भराई कार्य व मध्य विद्यालय एकसठ बासा परिसर में करीब 11 लाख 29 हजार की लागत से कला मंच भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
मौके पर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, लोजपा पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, भाजपा नेत्री किरण देवी, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मासूम,प्रदेश उपाध्यक्ष यूवा जदयू नूतन सिंह पटेल ,जदयू जिलाध्यक्ष (सहकारिता प्रकोष्ठ) राजेश सिंह , पूर्व विधायक प्रतिनिधि आनंदी प्रसाद सिंह, मुखिया अनिल सिंह, पूर्व मुखिया डांगे सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह, भाजपा नेता रामचंद्र भगत, बीडीओ शशिभूषण ,सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. वहीं भाजपा नेत्री किरण देवी ने सांसद से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में टेक्निकल कॉलेज व इंटर स्तरीय बालिका स्कूल बनवाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement