बिहार राज्य खाद्य आयोग की टीम पहुंची किशनगंज

किशनगंज : बिहार राज्य खाद्य आयोग की दो सदस्यीय टीम अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को किशनगंज पहुंची.आयोग के दो सदस्यीय टीम में डॉ आरसी यादव एवं ह्रदय नारायण खरवार शामिल हैं. स्थानीय खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह में प्रेस को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य डॉ आरसी यादव ने कहा कि गरीबो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:40 AM

किशनगंज : बिहार राज्य खाद्य आयोग की दो सदस्यीय टीम अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को किशनगंज पहुंची.आयोग के दो सदस्यीय टीम में डॉ आरसी यादव एवं ह्रदय नारायण खरवार शामिल हैं. स्थानीय खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह में प्रेस को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य डॉ आरसी यादव ने कहा कि गरीबो को उसके हक का अनाज मिले, कालाबाजारी पर अंकुश लगे, स्कूलों में मिड डे मील का संचालन सही तरीके से हो और बच्चों को पोषक तत्वों के साथ शुद्ध एवं स्वच्छ भोजन मिले इसके लिये राज्य खाद्य आयोग प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से लाभुकों को खाद्यान्न वितरण किये जाने से गरीबों के हकमारी पर बहुत हद तक अंकुश लगा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में अपात्र परिवारों को राशन कार्ड आवंटित कर दिया गया था. इस मामले में परिवारों की जांच कर काफी अपात्र परिवारों का राशन कार्ड रद्दकिया गया है.
लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में अब भी राशनकार्ड की समीक्षा करने की आवश्यकता है. डॉ यादव ने बताया कि खाद्यान्न के मामले को लेकर वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावे रेंडमली किसी भी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरक्षण करेगें.

Next Article

Exit mobile version