रहमानगंज पर खड़े ऑटो को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, 13 वर्षीय बच्ची की मौत
बहादुरगंज : बहादुरगंज-अररिया नेशनल हाइवे पर मंगलवार को रहमानगंज चौक के समीप स्कॉर्पियो की जबर्दस्त ठोकर से टेम्पों सवार 12 वर्षीय बच्ची की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार अन्य 4 यात्रियों को गंभीर चोट आयी. जिन्हें बहादुरगंज सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात किशनगंज के लिए रेफर कर दिया […]
बहादुरगंज : बहादुरगंज-अररिया नेशनल हाइवे पर मंगलवार को रहमानगंज चौक के समीप स्कॉर्पियो की जबर्दस्त ठोकर से टेम्पों सवार 12 वर्षीय बच्ची की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार अन्य 4 यात्रियों को गंभीर चोट आयी. जिन्हें बहादुरगंज सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात किशनगंज के लिए रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना में टेम्पों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
चालक फरार होने में कामयाब रहा. इस बीच दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटे भर के लिए चौक समीप मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना मिलते ही सीओ कौशर आमल, प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, नप अध्यक्ष पवन अग्रवाल व समाजसेवी एहतशाम अंजूम मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और आवागमन बहाल करवाया.
मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा टेम्पों महादेवदिघी की तरफ जा रही थी. इस बीच पैसेंजर उतारने के लिए रहमानगंज चौक पर खड़ी थी. इतने में पीछे से तेज गति में आ रही स्कॉर्पियों वाहन ने उक्त खड़ी टेम्पों को पीछे से ही जोरदार ठोकर जा मार दिया. और टेम्पों पर सवार भौरादह निवासी मुस्लिम आलम की 13 वर्षीया बेटी मुस्कान परवीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जबकि दुर्घटना में टेम्पों पर सवार 4 अन्य यात्रियों को भी खासी चोट आयी है. घायलों में धनगढ़ा की 35 वर्षीया महिला साईदा बेगम व उनकी 8 वर्षीय पुत्र अरमान तथा महसेल निवासी 58 वर्षीय परमेश्वर बसाक व 18 वर्षीय रंजीत बसाक शामिल हैं. सूचना के अनुसार मृतका मुस्कान अपने परिजनों के संग झिलझिली स्थित किसी संबंधी के घर जा रही थी. परंतु वाहन से उतरने के पूर्व ही वह दुर्घटना का शिकार हो गयी. उधर दुर्घटना का शिकार बच्ची के भौरादह स्थित गांव में मायूसी छा गयी है.