एसएसबी जवानों ने मवेशियों से लदा पिकअप किया जब्त
दिघलबैंक : एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक द्वारा बीती रात्रि करीब 9:30 बजे तस्करी के मवेशियों से भरा एक मिनी पिकअप वैन को जब्त किया. मामला दिघलबैंक थाना क्षेत्र के खारीदुबड़ी गांव की है. जहां नेपाल से तस्करी कर आये मवेशियों को वैंन में डाल कर बाहर ले जाया जा रहा था. एसएसबी […]
दिघलबैंक : एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक द्वारा बीती रात्रि करीब 9:30 बजे तस्करी के मवेशियों से भरा एक मिनी पिकअप वैन को जब्त किया. मामला दिघलबैंक थाना क्षेत्र के खारीदुबड़ी गांव की है. जहां नेपाल से तस्करी कर आये मवेशियों को वैंन में डाल कर बाहर ले जाया जा रहा था. एसएसबी जवानों को सामने देख वैन चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया.
जवानों ने गाड़ी चालक का पीछा किया मगर वह भागने में सफल रहा. जांच करने पर उस गाड़ी से 5 मवेशी बरामद किये गये. एसएसबी ने मवेशी और गाड़ी को दिघलबैंक थाने के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि एसएसबी द्वारा दिये गये मवेशी एवं वैंन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 11 जीसी 5369 के मालिक के विरोध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच चल रही है. गाड़ी किसकी और कहां की है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.