आज होगा पैक्स चुनाव व मतगणना

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज प्रखंड में 22 पंचायत के 18 पैक्स को लेकर आज 11 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को सभी चुनाव में लगाये गये कर्मियों को बूथ पर बक्से के साथ भेजा गया. बुधवार को होने वाले पैक्स चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 9:01 AM

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज प्रखंड में 22 पंचायत के 18 पैक्स को लेकर आज 11 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को सभी चुनाव में लगाये गये कर्मियों को बूथ पर बक्से के साथ भेजा गया. बुधवार को होने वाले पैक्स चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान होंगे.

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से तैयारी होने की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान ने दी. मुख्य रूप से पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार एवम प्रखंड कल्याण प्रसार पदाधिकारी मंजू मिश्रा मुख्य रूप से निगरानी बनाये रखेंगे. सभी बनाये गये बूथों पर मतदान कराने के लिए कर्मियों को पर्चा, बक्सा के साथ भेज दी गयी है.
प्रत्याशी को आवंटित किये गये प्रतीक चिह्न
प्रत्याशी को प्रतीक चिह्न आवंटित में मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, कार, कैरमबोर्ड, गाजर, नेक टाई, रोड रोलर, सहित इसमें स्लेट, चम्मच, स्टूल, मेज, टेबूल लैंप, गैस का चुल्हा, कांच का ग्लास, हारमोनिया, टोपी, स्टोव, मोटर साइकिल, नल, जीप, काठ गाड़ी, वैन, हाथ ठेला, जग, केतली, शटल, टेंट, वायुयान, अलमारी, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, केला, टेलिविजन, टॉफी, छड़ी, ऊन, सीढ़ी शामिल है. गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, टोकरी, बल्ब कांटा, छत का पंखा, नारियल, कंघी, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, फ्रॉक, फ्राइ पैन, गैस सिलेंडर, बिजली का खंभा, बल्लेबाज, डबल रोटी, ब्रिफकेस, केक, कोट, डीजल पाइप, लिफाफा, हैंगर, आइसक्रिम, अंगूठी, कलम दवात शामिल है.
ठाकुरगंज में 22 पंचायत हैं शामिल
प्रखंड के कुल 18 पदों के लिए पैक्स चुनाव में 22 पंचायत शामिल हैं. जिसमें, चुर्ली, सखुवाडाली, पथरिया, बन्दरझूला, भातगांव, दल्लेगांव, तातपोवा, बेसरबाटी, कनकपुर, भोलमारा, भोगडाबर, डुमरिया, मालीगांव, रसिया, जिरंगनच्छा, कुकुरबाघी, पोवाखाली, पटेसरी, छेतल, दूधोटी, खारुदह, बरचोन्दी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version