11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरगंज प्रखंड के पैक्स चुनाव में कईयों ने हैट्रिक बनायी,तो कुछ ने दूसरी बार मारी बाजी

बहादुरगंज : चुस्त – दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव के जारी मतगणना में अबतक कई उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगायी तो कइयों ने दूसरी बार जीत दर्ज की. पैक्स चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करवाने वालों में भौरादह पैक्स के हसीब अंजर, झिलझिली के मो […]

बहादुरगंज : चुस्त – दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव के जारी मतगणना में अबतक कई उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगायी तो कइयों ने दूसरी बार जीत दर्ज की.

पैक्स चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करवाने वालों में भौरादह पैक्स के हसीब अंजर, झिलझिली के मो अमीनुद्दीन व गांगी के जहूर अकरम शामिल हैं. भौरादह से विजयी उम्मीदवार हसीब अंजर ने 108 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी मोबिन आलम उर्फ चुन्ना को शिकस्त दी तो झिलझिली में मो अमीनुद्दीन ने प्रतिद्वंद्वी अपने ही छोटे भाई अनिशुर रहमान को 100 मतों से परास्त कर पटकनी दे डाली.
वही गांगी से जहूर अकरम ने चुनाव में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बने अपने ही चचेरे भाई व पूर्व मुखिया फैयाज आलम को महज 9 मतों से पराजित कर हैट्रिक लगाने में कामयाब हुए. जबकि दोबारा चुनावी जीत दर्ज करवाने वालों में समेशर पैक्स के गांधी प्रसाद सिन्हा, झिंगाकट्टा से उबेदुर रहमान व गुवाबाड़ी से नाहिद आलम शामिल हैं.
समेशर पैक्स के अध्यक्ष गांधी प्रसाद सिन्हा ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार रंजीत सिन्हा को 498 मतों से किया तो झिंगाकट्टा से उबेदुर रहमान ने 507 मतों से अपने राजनीतिक विरोधी अनवर आलम को पराजित कर दिया. जबकि गुवाबाड़ी के नाहिद आलम ने 415 मतों के अंतर से साबिर आलम को पराजित कर दिया. इसके अलावे अबतक मिली चुनावी नतीजों के तहत लौचा पैक्स से मो इनामुल, महेशबथना से शाहिद आलम, दुर्गापुर बनगामा से नुसरत जहां व भाटाबाड़ी से मतीउर रहमान को निर्वाचित घोषित किया गया है.
लौचा के विजयी मो इनामुल ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक सिन्हा को 248 वोट के अंतर से पराजित किया है. जबकि महेशबथना में शाहिद आलम ने 359 मतों के अंतर से साबिर आलम को हरा दिया. वही दुर्गापुर में नुसरत जहां ने 298 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी हसीबुर आलम को एवं भाटाबाड़ी में मतीउर रहमान ने 54 मतों के अंतर से पीछे छोड़ दिया है.
मोहम्मदनगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज हुए शहरयार
बहादुरगंज. पैक्स चुनाव के तहत देर शाम जारी मतगणना के बीच मोहम्मदनगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर मो शहरयार ने सोहैल अख्तर को 36 मतों के अंतर से पराजित कर दिया.
जबकि डोहर पैक्स अध्यक्ष पद पर महबूब आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वी पुराने कद्दावर अध्यक्ष मो इस्लामुद्दीन को 119 वोट के अंतर से हरा दिया. इसी क्रम में पलासमनी पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में मुस्सबिर आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वी अवेश आलम को 40 वोट से राजनीतिक धूल चटा दिया.
जबकि बनगामा पैक्स अध्यक्ष पद पर हसीबुर रहमान फिर से दोबारा निर्वाचित हुए हैं. रहमान ने 184 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाल मियां को परास्त दिया. इसके अलावे नटुवापाड़ा पंचायत में पूर्व मुखिया कौशरी बेगम ने अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की हैं. जहां बेगम ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुखिया फजलुर्रहमान रहमान को 365 मतों से पराजित कर दिया.
हालामाला से शौकत व बेलवा से इजहार रहे विजयी
बेलवा. किशनगंज प्रखंड मुख्यालय में सख्त सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के वोटों की काउंटिंग देर रात तक जारी रही. पहले राउंड में हालामाला और बेलवा पंचायत के वोटों की गिनती हुई जिसमें हालामाला पंचायत से शौकत अली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुड्डु को हराकर जीत हासिल की. वहीं बेलवा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष इजहार अशरफ ने फिर से जीत हासिल की. वहीं तालुका मोतिहारा से अमानुल्लाह एवं सिंघिया कुलामनी से अकबर आलम ने जीत हासिल की.
किशनगंज प्रखंड में कुल 9 पंचायतों के पैक्स चुनाव की वोटों की गिनती होनी है, प्रखंड मुख्यालय के बाहर समर्थकों की काफी भीड़ जमा थी. प्रतिनियुक्त अधिकारियों में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मेहनाज अहमद, ऑब्जर्वर रविंद्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
मतगणना स्थल पर किये गये थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसडीओ खुद रख रहे थे नजर
बहादुरगंज. पैक्स चुनाव के तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
संभावित भीड़ के मद्देनजर उम्मीदवारों, उनके अभिकर्ताओं व सरकारी कर्मचारी को छोड़कर मतगणना केंद्र के अंदर जाने की इजाजत किसी को नहीं थी. जहां मुख्य द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी. एसडीओ शहनवाज नियाजी खुद ही मतगणना स्थल पर नजर रखे हुए थे. प्रशासनिक अधिकारी व मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे.
जबकि मतगणना हॉल के अंदर बहादुरगंज के प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएल आर अमिताभ कुमार, बीडीओ जुल्फेकार आदिल, सीओ कौशर इमाम व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मुख्य रूप से अंदर की विधि – व्यवस्था को लेकर तमाम गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे.
इस बीच प्रशासनिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था में मतगणना का कार्य देर शाम तक जारी रहा. जहां विजयी उम्मीदवारों के समर्थक फूल-मालाओं के साथ मुख्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के इंतजार में टकटकी लगाये जमे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें