नव निर्वाचित विधायक का हुआ भव्य स्वागत
किशनगंज : शिक्षित समाज के निर्माण की कल्पना बेटियों को शिक्षित किये बिना नहीं की जा सकती. हर बेटी शिक्षित हो सके, यह जिम्मेदारी समाज के हर वर्ग की है. इसके लिए सभी को मिल कर काम करना चाहिए. यह बात गुरुवार को शहर के गर्ल्स हाई स्कूल डुमरिया में स्थानीय विधायक मो कमरुल होदा […]
किशनगंज : शिक्षित समाज के निर्माण की कल्पना बेटियों को शिक्षित किये बिना नहीं की जा सकती. हर बेटी शिक्षित हो सके, यह जिम्मेदारी समाज के हर वर्ग की है. इसके लिए सभी को मिल कर काम करना चाहिए. यह बात गुरुवार को शहर के गर्ल्स हाई स्कूल डुमरिया में स्थानीय विधायक मो कमरुल होदा ने कही. आगे उन्होंने कहा कि बेटा एक घर का चिराग होता है, लेकिन बेटियां दो घरों का चिराग होती हैं.
इसलिए एक बेटी के पढ़ने से दो घर शिक्षित होते हैं. इसलिए समाज को शिक्षित बनाने के लिए बेटियों को शिक्षित करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. हर परिवार को अपने बेटियों को अच्छी व अधिक से अधिक शिक्षा दिलानी चाहिए. बेटियों की शिक्षा में किसी तरह की कोई बाधा नहीं इसका ध्यान हम सभी को रखना चाहिए. बेटियां किसी मायने में कम नहीं हैं. लोगों की गलत सोच के कारण यह समस्या बड़ी होती जा रही है.
लोग शिक्षा के अभाव में बेटियों को बोझ समझ कर उनको जन्म लेने से पूर्व ही कोख में मार डालने का पाप कर रहे हैं. इस समस्या का हल भी शिक्षा से संभव हैं, क्योंकि बेटियों के शिक्षित होने से बेटियों के प्रति समाज की धारणा बदलेगी, जो कन्या भ्रूण हत्या रोकने में मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में साक्षरता दर अधिक है वहां कन्या भ्रूण हत्या की दर कम है. उन्होंने कहा कि आज की बेटियां भविष्य में पत्नी, मां, सास और दादी-नानी की भूमिका होंगी. हर भूमिका में उनको बेटियों को बचाने और उनको पढ़ाने के प्रेरित व जागरूक करने का काम जिम्मेदारी से करना है.
इसलिये उन्हें ना सिर्फ शिक्षित करें अपितु उन्हें उच्च शिक्षा दिलायें. गौरतलब है विधायक चुने जाने के बाद पहली बार विद्यालय पहुंचे नव निर्वाचित विधायक का विद्यालय के मुख्य द्वार से ही भव्य स्वागत हुआ.बतातें चलें कि विधायक कमरुल होदा इस विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी हैं.विद्यालय पहुंचतें ही प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने विधायक सह विद्यालय समिति के अध्यक्ष होदा को पुष्पगुच्छ भेंट किया.
इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में 1263 छात्राएं नामांकित है. विद्यालय में चाहरदीवारी और अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का आग्रह किया. इससे पहले स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत भी गाये. विधायक ने विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ पूरे विद्यालय का भ्रमण भी किया तथा चाहरदीवारी निर्माण की बात भी कही.