कांग्रेस ने सीएए के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

किशनगंज : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में जिला कांग्रेस इकाई द्वारा बुधवार की संध्या जिला कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक पहुंचा. यहां केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:14 AM

किशनगंज : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में जिला कांग्रेस इकाई द्वारा बुधवार की संध्या जिला कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक पहुंचा. यहां केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी.

इस जुलूस व प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए शहर की हृदय स्थली गांधी चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी सीएए को वापस करने की मांग कर रहे थे. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाता है.
तब तक हर दिन सरकार के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि रेल का चक्का जाम भी किया जायेगा. यह कानून संविधान और लोकतंत्र के अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएए कानून संवैधानिक प्रभावधानों का उल्लंघन है. इसमें धर्म के आधार पर भेदभाव किया गया है जो सर्वथा अनुचित है.
मशाल जुलूस व प्रदर्शन में सांसद डॉ जावेद आजाद कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद, जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, परवेज रजा, शमशेर अली दारा, असगर अली पिटर, शफी अहमद, शाहबुल अक्तर, इमाम अली चिंटू, नसीम अक्तर, मुक्तार आलम, मुस्तकीम अंसारी, सरफराज खान, जयप्रकाश गिरी, उत्तम दास, शंभु यादव, हबीब, पीटर, प्रवेज रजा, कारी मसकुर, सइदा खातुन, शाहजहां बेगम, नीरज, अरुण साह, पीटर, एहसान, तौसीफ अजार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version