सर्दी का सितम जारी, नहीं जल रहे हैं अलाव
किशनगंज : एक सप्ताह से ठंड अपना कहर बरपाती जा रही है. बुधवार को तेज पछिया हवाओं ने ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी. दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही. जिसके चलते हाड कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान रहे. पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से आमजन जीवन अस्त व्यस्त है. […]
किशनगंज : एक सप्ताह से ठंड अपना कहर बरपाती जा रही है. बुधवार को तेज पछिया हवाओं ने ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी. दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही. जिसके चलते हाड कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान रहे. पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से आमजन जीवन अस्त व्यस्त है. पारा दिनोंदिन लुढक रहा है. धूप नहीं निकलने से हालात और खराब है.
जबकि जैसे-जैसे दिन ढला ठंड ने लोगों को बेदम कर दिया. वहीं न्यूनतम तापमान भी लगातार नीचे सरक रहा है तो कोहरे की मार भी जारी है. ठंड के कारण बाजारों से रौनक भी गायब है. ज्यादातर दुकानदार कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा भी लेते नजर आये. जबकि अंधेरा होते ही बाजारों में सन्नाटे पसर गये. सड़कों की रफ्तार पर भी ठंड ने ब्रेक लगा दी है.
नहीं जल रहें हैं अलाव
पूरा जिला भीषण शीतलहर की चपेट में हैं बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, लिहाजा मुसाफिरों की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. जबकि सार्वजनिक स्थलों खासकर बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, चौक, चौराहों, सामुदायिक स्थलों, हाट बाजारों में ऐसी ठंड के बीच अलाव जलाने का नियम है.