14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पंचायतों में बीएसएनल लगाएगा वाई-फाई, देश दुनिया से जुड़ेंगे ग्रामीण

धीरज सिंह, गोगरी : वह दिन दूर नहीं जब गांव में बैठा युवा वहीं से सरकारी सेवा हासिल कर सकेगा, वह एक क्लिक से घर बैठे सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा, छात्र अपनी पढ़ाई में इंटरनेट की मदद ले सकेंगे तो इंटरनेट की अन्य सुविधाओं का लाभ भी गांव का कोई भी व्यक्ति […]

धीरज सिंह, गोगरी : वह दिन दूर नहीं जब गांव में बैठा युवा वहीं से सरकारी सेवा हासिल कर सकेगा, वह एक क्लिक से घर बैठे सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा, छात्र अपनी पढ़ाई में इंटरनेट की मदद ले सकेंगे तो इंटरनेट की अन्य सुविधाओं का लाभ भी गांव का कोई भी व्यक्ति आसानी से ले सकेगा.

दूसरे शब्दों में कहें तो दुनिया उनकी मुट्ठी में होगी. असल में, जिले की सभी पंचायतों को अब वाई-फाई से लैस किया जायेगा. इसकी सेवा सीएससी के माध्यम से मिलेगी. जिले में इसका काम तेजी से चल रहा है. पंचायतों को भारतनेट के तहत आप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है. या यूं कहें कि गांवों का रिश्ता ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ रहा है.
इसके तहत जिले में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर को दुरुस्त किया जा रहा है. बताया जाता है कि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा ऑप्टिकल फाइबर का विस्तार पंचायत स्तर पर पहले ही कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है,उसे सही तरीके से चालू किया जा सके. बीएसएनएल गोगरी के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि जिले में इसका काम कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है.
हॉट-स्पॉट से जुड़ने के लिए लेना होगा कूपन : हॉट-स्पाट से मिलने वाली वाई-फाई की सेवा प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को कूपन लेना होगा. यह कूपन कॉमन सर्विस सेंटर से जेनरेट होगा. कूपन स्क्रैच कर ग्रामीण उसके माध्यम से अपने मोबाइल को चला सकते हैं. इससे वे संबंधित हॉट-स्पॉट की वाई-फाई सेवा से जुड़ जाएंगे. इस तरह कूपन के अनुसार वे इसकी सेवा का लाभ ले सकते हैं.
26 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे औपचारिक घोषणा : बताया जाता है कि डिजिटल गांव के सपने को साकार करने और भारतनेट को प्रोत्साहन देने के लिए पूरे देश में इस पर काम चल रहा है. जिले के सात प्रखंड खगड़िया, मानसी, गोगरी, अलौली, परबत्ता व बेलदौर में काम हो रहा है. बीएसएनएल गोगरी के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को प्रधानमंत्री इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. उसके बाद से इसकी शुरुआत हो जायेगी.
गांवों में 200 मीटर के दायरे में लगेगा हॉट-स्पॉट
हर पंचायत के पंचायत सरकार भवन को या वहां स्थित कॉमन सर्विस सेंटर को इसका मुख्य केन्द्र बनाया जाएगा. वहां से पंचायत से जुड़े गांवों में 200 मीटर के दायरे में हॉट-स्पॉट लगाया जाएगा. श्री चौबे ने बताया कि चूंकि हॉट-स्पॉट का रेंज 200 मीटर के दायरे में होगा। ऐसे में हर दो सौ मीटर की दूरी पर एक हॉट-स्पॉट लगाया जायेगा.
पांच सरकारी संस्थानों को मुफ्त में मिलेगी सेवा
हॉट-स्पॉट के जरिए ग्रामीणों को भारतनेट की वाई-फाई की सेवा का लाभ लेने के लिए भले ही कॉमन सर्विस सेंटर से कूपन लेने की जरूरत पड़े लेकिन, उक्त पंचायत अंतर्गत पांच सरकारी संस्थानों को यह सेवा मुफ्त में दी जायेगी. इनमें पंचायत सरकार भवन के अलावा पंचायत में शामिल सरकारी शिक्षण संस्थान, अस्पताल, थाना आदि शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें