किशनगंज : संविधान बचाओ देश बचाओ बैनर तले आयोजित अनिश्चतकालीन धरना स्थल स्थानीय चूड़ीपट्टी पानीबाग मजार चौक पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को पहुंचे. धरना पर बैठे लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया. धरना को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भी केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर संविधान की भावना के प्रतिकूल है. सरकार आर्थिक समस्याओं की ओर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कानून ला रही है जो देश वासियों को बांटता है. पर हमें एकजुट रहना है और इन कानूनों का विरोध जारी रखना है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदाताओं न मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट के आधार पर मत दिया है तभी आज मोदी देश के प्रधानमंत्री है. मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि को नागरिकता का आप अगर आधार नहीं मानते तो आपकी सरकार भी आधारहीन ही हो गयी.
वहीं बिना नाम लिये उन्होंने ओवैसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वैसे तो वे बड़ी-बड़ी बाते करते है लेकिन सत्तादल के साथ होते हुए भी तेलंगना में आजतक सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विधान सभा में एक प्रस्ताव तक भी न ला पाये. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
दिवंगत सांसद के घर पहुंचे तेजस्वी
दिघलबैंक. गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव किशनगंज के पूर्व मरहूम सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी के घर तालिमा बाद टप्पु पहुंचे. वहां पहुंचकर दिवंगत सांसद की कब्र पर जाकर खिराजे अकीदत पेश की.
उन्होंने मौलाना साहब की व्यक्तित्व की प्रशंसा कर बताया कि मौलाना साहब के साथ मेरे पिता का अच्छा संबंध था. वे लोकप्रिय नेता थे और शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहे. खासकर बालिका शिक्षा के लिए उन्होंने कई स्कूलों की स्थापना की. उनके पुत्र का राजद में शामिल होना हमारे लिए खुशी की बात है.
उन्होंने एनआरसी और सीएए के बारे में बताया कि मोदी सरकार द्वारा यह एक प्रकार का काला कानून है किसी भी कीमत पर इस कानून को बिहार में लागू होने नहीं देंगे. सभी को मिलकर इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए उन्होंने बताया कि बेरोजगारी महंगाई आदि मुद्दों से लोगो को भटकाने के लिए इस प्रकार का कानून लागू किया गया है. इस मौके पर सउद आलम नदवी, मनोवर रिजवी, शाह फैसल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
