राजद और जदयू भाजपा की बी टीम

किशनगंज : जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि राजद और जदयू दोनों भाजपा के ही बी टीम हैं. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के बाद देखना दिलचस्प होगा कि कौन भाजपा के साथ रहता है. पप्पू खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह में प्रेस को संबोधित करते कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 8:30 AM

किशनगंज : जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि राजद और जदयू दोनों भाजपा के ही बी टीम हैं. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के बाद देखना दिलचस्प होगा कि कौन भाजपा के साथ रहता है.

पप्पू खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह में प्रेस को संबोधित करते कहा कि धर्म के आधार पर बनाया गया सीएए को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू मुस्लिम के बीच द्वेष फैलाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि जदयू तो अभी भाजपा के साथ ही है, राजद भी भाजपा की बोली बोल रही है. पप्पू यादव ने कहा कि राजद के नेता किशनगंज में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोधी में आयोजित धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में आकर भाजपा के बजाय एआईएमआईएम के विरोध में बोलते हैं.
पूर्व सांसद ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को एक ही थाली के चट्टे- बताते हुए राजद और जदयू दोनों ही पार्टी के कई शीर्ष नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि वे बिहार की जनता को तीसरा विकल्प देगें.
जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता इन दोनों से त्रस्त है. बिहार की जनता विकल्प की तलाश में है. इन दोनो ही पार्टी के साफ सुथरा छबि वाले वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनायेगे. इस मौके पर प्रो गुलरेज रहमान रोशन, प्रो मुसब्बिर आलम के अलावे अन्य कई नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version