किशनगंज : भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गया है. जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने आदेश जारी कर किशनगंज प्रखंड व कोचाधमान में पदस्थापित तत्कालीन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणोश मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन पर दो अलग-अलग योजना में गड़बड़ी कर राशि गबन करने का आरोप है. वहीं तत्कालीन प्रसार पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा के विरुद्ध किशनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वर्तमान में गणोश मंडल खगड़िया में व नवीन कुमार सिन्हा जहानाबाद में पदस्थापित हैं. इसके अलावा टेढ़ागाछ प्रखंड में पदस्थापित तत्कालीन पंचायत सचिव शिव नारायण सिंह व विजय कुमार आर्या के विरुद्ध टेढ़ागाछ थाना में बीडीओ टेढ़ागाछ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार एमएसडीपी में वित्तीय अनियमितता कर गबन करने के मामले में बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक व पोठिया प्रखंड में भी कई पंचायत सचिव व पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.