रेडक्रॉस के शिविर में 150 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा शहर के मझिया के खिखिर बस्ती, मुशहर टोला में चिकित्सा शिविर लगाया गया. स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 मरीजों की चिकित्सकीय जांच कर निशुल्क दवा दी.
किशनगंज. आगामी 8 मई को होने वाले वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा शहर के मझिया के खिखिर बस्ती, मुशहर टोला में चिकित्सा शिविर लगाया गया. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 मरीजों की चिकित्सकीय जांच कर निशुल्क दवा दी. चिकितसकों ने उचित सलाह भी दी. रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत सचिव मिक़्क़ी साहा व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बैठक कर वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस पर जागरूकता अभियान व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया था जिसके निमित निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया. चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चों ने चिकित्सा शिविर में जांच कराकर दवा ली. शिविर में मानवता सेवा प्रदान करते हुए डॉ रोशन कुमार (शिशु विशेषज्ञ), डॉ अमनदीप (नाक कान विशेषज्ञ), डॉ आयुष कुमार (मेडिसिन) ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें उचित सलाह एवं बेहतर जीवन शैली जीने का परामर्श दिया. शिविर में मौजूद रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने बताया कि आज हर व्यक्ति बीमार है. अगर पूछा जाएगा कि क्या आप स्वस्थ हैं तो कोई भी व्यक्ति स्वस्थ नहीं है. हम सिर्फ चल फिर लेते हैं, थोड़ा बहुत काम कर लेते हैं लेकिन हर व्यक्ति अस्वस्थ है. हमें खान-पान पर परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी को मॉर्निंग वॉक योगा व्यायाम शारीरिक परिश्रम निश्चित रूप से करना चाहिए. उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस जे द्वारा समय समय पर चिकित्सा शिविर लगाकर स्वस्थ जीवन जीने के लिय लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस अवसर पर कमलेश शर्मा, अजय सिंह स्वास्थ्य कर्मी एवं रेडक्रॉस के सदस्य मौजूद थे. रेड क्रॉस के चेयरमैन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समर्पित रहती है. किशनगंज रेडक्रॉस सोसाईटी लगातार रक्त दान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, कंबल वितरण, आपदा के समय राहत सामग्री सहित कई कार्य करती रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में लगातार शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है