डीडीसी ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण

बहादुरगंज : डीडीसी संजय कुमार ने बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत अंतर्गत चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया एवं मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी व कर्मी को ठोस दिशा निर्देश भी दिया. निरीक्षण के क्रम में पंचायत अंतर्गत जुरैल टोला में बीआरजीएफ योजना के तहत 4.97 लाख की लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

बहादुरगंज : डीडीसी संजय कुमार ने बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत अंतर्गत चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया एवं मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी व कर्मी को ठोस दिशा निर्देश भी दिया.

निरीक्षण के क्रम में पंचायत अंतर्गत जुरैल टोला में बीआरजीएफ योजना के तहत 4.97 लाख की लागत से मुस्लिम के घर से मस्जिद होते हुए नजीर आलम के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क कार्य का स्थल अवलोकन किया एवं कार्य योजना की जांच पड़ताल की. इसी दौरान डीडीसी ने समीप में स्थित इंदिरा आवास के उन लाभार्थियों से भी योजना संबंधित जानकारी ली जिन्होंने योजना में अपने भवन कार्य को पूरा कर वहां गुजर बसर कर रहे है.

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पंचायत के शांति चौक समीप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से कमल पोद्दार के घर तक मनरेगा योजना से सड़क में हुए मिट्टी कार्य का भी जायजा लिया. मौके पर उन्होंने बताया कि योजना का अवलोकन के क्रम में प्रथम दृष्टया विकास कार्य औसतन धरातल पर प्रतीत होता है.

मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यो का टेक्नीकल रिपोर्ट विभागीय अभियंता से प्रस्तुत करने को कहा गया है. इसके अलावे जॉब कार्डधारियों से भी पूछा जा रहा है कि उन्हें मनरेगा के तहत मजदूरी का कार्य व फीस मिला है या नही. निरीक्षण के दौरान बीडीओ विपुल कुमार, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन झा, कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत प्रमाणिक सहित कई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version