शतरंज प्रतियोगिता में 152 बच्चों ने लिया भाग

किडजी व माउंट लिटेरा विद्यालय में शनिवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता संपन्न करवाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:17 PM

किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शहर के हलीम चौक स्थित किडजी व माउंट लिटेरा विद्यालय में शनिवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता संपन्न करवाई गयी. इसमें विद्यालय के कुल 152 नन्हे-मुन्ने शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक तथा संघ के उपाध्यक्ष जनाब मुनव्वर रिजवी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से निश्चित रूप से नन्हे-मुन्ने मुन्ने बच्चों का मानसिक विकास संभव है. इससे उनकी तर्कशक्ति एकाग्रता आदि में पर्याप्त वृद्धि होगी. अतः सभी अभिभावकों को अपने बच्चों में इस खेल के प्रति अभिरुचि पैदा करने की प्रयास करनी चाहिए. मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सभी प्रतिभागियों को कुल 6 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाया गया. विद्यालय की प्राचार्या टोनिया राय ने सूचित किया कि किडजी विद्यालय के अपने-अपने विभागों में हमजा निजामी, लाएबा अनवर एवं वंश दफ्तरी अव्वल सिद्ध हुए. जबकि रुहान तबिश, सिद्धार्थ नेहा मेहता एवं दारेश जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. आरफा अजहर, मोहम्मद अली इकबाल, अरीशा हुसैन एवं शबा सोयाबी को संयुक्त रूप से तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा.वहीं कार्यक्रम के सह- संयोजक तथा संघ के संयुक्त सचिव, शतरंज प्रशिक्षक सुधांशु सरकार ने जानकारी दी कि माउंट लिटेरा विद्यालय के अपने-अपने विभागों में पीहू रीवा अग्रवाल, हिमांश जैन एवं पलचीन जैन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. युवान चौधरी, आरव अग्रवाल एवं तनय अग्रवाल दूसरे स्थानों पर रहे. जबकि यामी केसरी, काव्या जैन एवं तनिष्क मोहन को तीसरा स्थानों पर संतोष करना पड़ा. प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजेताओं को विद्यालय द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर इस खेल के महत्व पर जोड़ दिया गया. व्यवस्था संभालने में विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा सेलिना राय, श्रद्धांजलि राय, अंकुशा दास, संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version