23 को सड़क जाम

* दो सूत्री मांग को लेकर होगा बैठक में लिया निर्णयपोठिया (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र के फाला पंचायत के लोग आजादी के 66वां साल बाद भी अपने बदहाली में जीने को विवश है. फाला पंचायत के एक दर्जन गांव, तेलीभीट्क्ष, जलालगच्छ, चौधरीगच्छद्व चंदोभीट्ठा, शेरशाहवादी टोला, भेलागाछी, मुसलडांगा, निकराबाड़ी, घोसीबाड़ी के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

* दो सूत्री मांग को लेकर होगा बैठक में लिया निर्णय
पोठिया (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र के फाला पंचायत के लोग आजादी के 66वां साल बाद भी अपने बदहाली में जीने को विवश है. फाला पंचायत के एक दर्जन गांव, तेलीभीट्क्ष, जलालगच्छ, चौधरीगच्छद्व चंदोभीट्ठा, शेरशाहवादी टोला, भेलागाछी, मुसलडांगा, निकराबाड़ी, घोसीबाड़ी के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को फाला पंचायत भवन में बैठक की. इसमें लोगों ने एक स्वर में अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर आगामी 23 जून को देवीचौक सोनापुर मुख्य पथ को काठखुआ चौक के समीप सुबह छह बजे से अपनी मांगों की पूर्ति तक अवरुद्ध करेंगे.

उनके मांगों में चार किमी दलुआहाट से शिव मंदिर का सड़क निर्माण, तीन किमी फाला से डुबानोची सड़क निर्माण, चार किमी मटियाभीट्टा से बारघरिया सड़क निर्माण, बिजली की व्यवस्था पूरे गांव में हो शामिल है. आजादी के इतने साल बाद भी गांव में बिजली का पोल नहीं लगा है.

गांव के लोगों द्वारा अधिकारी को कई बार समस्याओं से अवगत भी कराया गया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया कूंज बिहारी सिंह, पंसस दुलाल जीज सिंह, रंजीत सिंह, धिरेन सिंह, उदय सिंह, सज्जनुर सिंह, दयाल सिंह, हबीबुर्रहमान व सैक ड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version