तस्करी के 18 मवेशी जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गलगलिया से सटे बंगाल के खोरीबारी थाने की पुलिस ने 18 मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया से सटे बंगाल के खोरीबारी थाने की पुलिस ने 18 मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान असम के तिनसुकिया निवासी हीरा यादव उम्र 21 और बिहार के गाजीपुर का रहने वाला जियाउद्दीन उम्र 41 के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने बीती देर रात को चक्करमारी इलाके में नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लॉरी को पकड़ा. जब लॉरी की तलाशी ली तो उससे 18 मवेशी बरामद हुआ. जिसके बाद लॉरी चालक से मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए. जो चालक नहीं दिखा सका. बाद में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने लॉरी चालक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मवेशी को बिहार से असम के रास्ते बांग्लादेश ले जाने के फिराक में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है