12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 1828 लोगों की हुई जांच, 53 पाये गये पॉजीटिव

किशनगंज : जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 रिर्पोट के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना के 53 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1819 हो गया है.

किशनगंज : जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 रिर्पोट के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना के 53 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1819 हो गया है.

कोविड 19 के मद्देनजर बुधवार को 1828 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें से 53 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं. कोरोना पोजेटिव पाये गए व्यक्तियों में किशनगंज सदर के 12, दिघलबैंक के 3, टेढ़ागाछ के 30, बहादुरगंज के 3, किशनगंज पीएचसी 2, कोचाधामन के 3 व्यक्ति शामिल हैं.

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिन 1828 लोगों का बुधवार को जांच किया गया है उनमें एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 1648, आरटीपीसीआर के माध्यम से 87 व ट्रू नेट के माध्यम से 93 लोगों का जांच किया गया है. जिन प्रखंडों में जांच हुए हैं उनमें किशनगंज सदर अस्पताल में 183, एमजीएम में 19, बहादुरगंज पीएचसी में 280, दिघलबैंक पीएचसी में 30, किशनगंज पीएचसी में 231, कोचाधामन पीएचसी में 180, टेढ़ागाछ पीएचसी में 439, पोठिया पीएचसी में 177 एवं ठाकुरगंज पीएचसी में 279 व्यक्तियों के जांच किये गए हैं.

जिले में जिन लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है उनमें अबतक कुल 1819 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं. कोरोना पॉजीटिव मरीजों में 1390 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में बुधवार को एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 414 है. बुधवार को 18 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये़

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें