फोटो 11 जब्त गांजा के साथ आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान प्रतिनिधि, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवध असम एक्सप्रेस से 20 किग्रा गांजा बरामद किया है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा के नेतृत्व में टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन की बी 2 बोगी में छापेमारी कर लावारिस अवस्था में गांजा बरामद किया. तलाशी के दौरान टीम को शौचालय के पास से चार बैग मिले. जब इन बैगों की जांच की गई तो उनमें से दो-दो किलो के 10 अलग-अलग पैकेट में गांजा बरामद हुआ. इस पूरी कार्रवाई के बाद किशनगंज रेल थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था. साथ ही इस मामले में शामिल तस्करों की पहचान के लिए भी जांच की जा रही है. यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है