स्कॉर्पियो से 213 लीटर विदेशी शराब जब्त

स्कॉर्पियो से 213 लीटर विदेशी शराब जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:49 PM
an image

किशनगंज बिशनपुर थाना अंतर्गत बिशनपुर बस्ती के पास गुरुवार की रात विशनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो पर लोड 213.12 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. कार्रवाई एसपी सागर कुमार के निर्देश पर की गई. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की विशनपुर के रास्ते शराब की खेप जाने वाली है. सूचना मिलने के बाद वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. चेकिंग में एक स्कॉर्पियो वाहन को रुकवा कर तलाशी ली गई तो शराब बरामद किया गया. विभिन्न कंपनियों की शराब अलग-अलग कार्टन में थी. तीन कार्टन बीयर भी जब्त किया गया. बियर की प्रत्येक कार्टून में 24 केन बियर था. कूल 36 लीटर बियर जब्त किया गया. वही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. टीम में विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार दल बल के साथ शामिल थे. एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version