स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी से 23 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को सियालदह जाने वाली 03106 डाउन स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी से 23 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:58 PM
an image

किशनगंज

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को सियालदह जाने वाली 03106 डाउन स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी से 23 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपित बंगाल के कूचबिहार निवासी सुब्रत कारजी है. दरअसल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सियालदह की ओर जाने वाली ट्रेन से मादक पदार्थ ले जाया जाना है. इसके बाद किशनगंज स्टेशन पहुंचने पर सियालदह जाने वाली ट्रेन से आरोपित को पकड़ा गया. गांजा एक ट्रॉली नुमा बक्से में ले जाया जा रहा था. पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर था की पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मादक पदार्थ की ट्रॉली को ट्रेन के शौचालय में ले जाकर छिप गया था. मामले में रेल थाने में पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आरपीएफ की टीम इस बात की जांच कर रही है कि तस्कर पकड़े गए गांजा को किसको डिलेवरी करने जा रहा था. वहीं उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है.

क्या कहते है आरपीएफ इंस्पेक्टर

आरपीएफ निरीक्षक हिर्देश कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही कर सियालदह जा रही ट्रेन से पकड़ा गया. आरोपित से पूछताछ में यह पता चला कि पकड़ा गया आरोपी कुरियर ब्वाय के रूप मे मादक पदार्थ को मालदा ले जा रहा था. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version