14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले से चर्चित रहा ठाकुरगंज

ठाकुरगंज (किशनगंज) : वर्ष 2014 कई खट्टी-मीठी यादों को अपने में समेट गया. यह वर्ष ठाकुरगंज के लिए कई मायनों में अलग रहा. बड़ी उपलब्धि तो इस वर्ष नहीं रही, लेकिन एमएसडीपी घोटाले के लिए यह वर्ष याद रहेगा. करोड़ों के एमएसडीपी घोटाले का परदाफाश इस वर्ष हुआ. प्रभात खबर इस घोटाले को उजागर करने […]

ठाकुरगंज (किशनगंज) : वर्ष 2014 कई खट्टी-मीठी यादों को अपने में समेट गया. यह वर्ष ठाकुरगंज के लिए कई मायनों में अलग रहा. बड़ी उपलब्धि तो इस वर्ष नहीं रही, लेकिन एमएसडीपी घोटाले के लिए यह वर्ष याद रहेगा. करोड़ों के एमएसडीपी घोटाले का परदाफाश इस वर्ष हुआ. प्रभात खबर इस घोटाले को उजागर करने का माध्यम रहा.
इसके बाद प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ पीटर मिंज एवं एक पंचायत सेवक प्रमोद कुमार दास पर मामला दर्ज हुआ. पुलिसिया दबिश के बाद पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जबकि तत्कालीन बीडीओ फरार हैं. मनरेगा द्वारा बनाये जा रहे राजीव गांधी सेवा केंद्र सभी पंचायतों में अधूरे हैं ही मुख्यालय में भी यह पूर्ण नहीं हो पाया है. यह वर्ष आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता बरते जाने को लेकर भी चर्चा में रहा. सीडीपीओ इस मामले में लोगों के निशाने पर रहीं. कृषकों के लिए यह वर्ष मिला जुला रहा. अनारस किसान वाजिब मूल्य के लिए तरसते रहे. मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कृषि विभाग के पदाधिकारी अनारस किसानों को बाजार उपलब्ध करवाने में नाकाम रहे. कृषि यंत्रों की आपूर्ति तथा सरकारी स्तर पर वितरित होने वाली खाद में गुणवत्ता के अभाव के कारण यह विभाग विवादों में रहा. बात एसएसबी की करें, इस वर्ष एसएसबी जवानों एवं ग्रामीणों के बीच विवाद चर्चा में रहा. क्षेत्र के लोगों की मांगों में एक रही लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन इस वर्ष भी शुरू नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें