ठाकुरगंज. एसएसबी के 19वीं बटालियन द्वारा 25.85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. एसएसबी सूत्रों ने बताया कि समवाय कद्दूभिट्टा के विशेष गश्ती दल एवं जियापोखर थाना के साथ संयुक्त रूप में त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 123/1 से लगभग 4 किमी के अंदर मीरचंद बस्ती के समीप कार्रवाई की गई. पूछताछ पर तस्कर ने अपना नाम अख्तर हुसैन, उम्र 44 वर्ष, पुत्र – ए रहमान, निवासी ग्राम-मीरचंद बस्ती, पुलिस थाना-जियापोखर, जिला- किशनगंज बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है