मेले के उदघाटन समारोह में मंत्री डा दिलीप कुमार जायसवाल ने की थी घोषणा
12 दिनों के अंदर हुई राशि हुई उपलब्धकिशनगंज.ऐतिहासिक खगड़ा मेला के विकास हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें सार्वजनिक शौचालय निर्माण, तालाब के जीर्णोद्धार, सौंदर्गीकरण कार्य को लेकर राशि का आवंटन किया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों 24 जनवरी को खगड़ा मेला उदघाटन के दौरान मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने उद्घाटन समारोह में घोषणा की थी. महज 12 दिनों के अंदर मंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि उपलब्ध करवाया. जिससे जिले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.मिली जानकारी के अनुसार चकबंदी निदेशक राकेश कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि समाहर्त्ता किशनगंज के पत्रांक-208 के आलोक में किशनगंज जिलान्तर्गत खगड़ा मेला के जीर्णोद्धार व सौंदर्याकरण कार्यों को लेकर राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है. खगड़ा मेला के लिए स्वीकृत आवंटित राशि का व्यय संबंधित मेले के आयोजन के लिए हीं किया जायेगा. इस बाबत नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का आभार जताया है. वहीं भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के साथ साथ मेला संवेदक सुबीर कुमार व बबलू साहा ने भी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का आभार जताया है.
दिल्ली में बनेगी एडीए की सरकार:दिलीप
किशनगंज.
बुधवार देर शाम किशनगंज पहुंचे बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में रुझान काफी अच्छा है. दिल्लीवासी अरविंद केजरीवाल से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेबडी बांटकर कुछ लोग सरकार बनाते है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ में इसी तरह सरकार बनाई थी. बाद में सरकार बनने के बाद जनता को पता चलता है और जनता उसके बाद अपने आपको ठगा महसूस करती है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे दिल्ली की जनता भी समझ गयी और परिणाम हमारे पक्ष में रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है