261 ग्राम स्मैक जब्त, 1.40 लाख रुपये के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए इस कारोबार में लगे गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:17 PM

गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी बहुत दिनों से धंधे में थी शामिल 1.40 लाख रुपये, एक मोबाइल व रजिस्ट्री के तीन दस्तावेज बरामद जब्त स्मैक की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गयी किशनगंज.किशनगंज पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए इस कारोबार में लगे गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है. सदर थाना पुलिस ने शहर के खगड़ा में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लाखों रुपये की स्मैक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला भी शामिल है. दरअसल खगड़ा इलाके में स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली थी. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. शुक्रवार की रात को खगड़ा में आरोपित के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. टीम ने 261 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खगड़ा निवासी रहमान अंसारी उर्फ मोहम्मद रहमान उर्फ सुबोध व जहनाज खातून उर्फ डॉली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल व रजिस्ट्री से संबंधित तीन दस्तावेज बरामद किये हैं. जब्त स्मैक की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गयी है. काफी दिनों से ये दोनों थे पुलिस के रडार पर दरअसल शहर के खगड़ा और मेला ग्राउंड के आसपास स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. दोनों का नाम सामने आ रहा था. उस इलाके में स्मैक पीने वालों का आतंक था. आये दिन स्मैकियों द्वारा चोरियां की जाती थी. सभी मामलों में इसी गिरोह का नाम सामने आ रहा था. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ पूर्व के एसपी को आवेदन भी दिया था. करोबार का था अलग तरीका पकड़े गये आरोपित काफी शातिर हैं. पुलिस से बचने के लिए ये स्मैक की छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे. सूत्रों की मानें तो एक पुड़िया की कीमत 200 से 400 रुपये होती है, जिसे बेचना काफी आसान है. अगर माल पकड़ा भी जाता था तो पुलिस के हाथ सिर्फ दो-तीन पुड़िया स्मैक ही हाथ लगता था. शुक्रवार को भी पुलिस की छापेमारी में स्मैक की डिलिवरी के लिए स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया को तैयार किया जा रहा था. स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार कर इसे बेचा जाता है. टीम में ये थे शामिल इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक रविशंकर, स्वाति पटेल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती, तकनीकी सेल के इरफान व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. कहते हैं एसपी एसपी सागर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पुलिस को स्मैक बेचे जाने की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने खगड़ा में आरोपित के आवास में छापेमारी कर स्मैक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल व रजिस्ट्री से संबंधित तीन दस्तावेज बरामद किये हैं. पुलिस पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version