डीसीएलआर को बनाया बंधक
बहादुरगंज (किशनगंज): प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की शाम बीएलओ के साथ बैठक कर रहे डीसीएलआर शफीक आलम की अभद्र टिप्पणी से नाराज बीएलओ व शिक्षकों ने उन्हें बंधक बना लिया. स्थिति बिगड़ती देख डीसीएलआर बीडीओ के चेंबर में जा छिपे. इसकी सूचना मिलते ही अन्य शिक्षक भी प्रखंड मुख्यालय आ धमके और डीसीएलआर के विरोध […]
बहादुरगंज (किशनगंज): प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की शाम बीएलओ के साथ बैठक कर रहे डीसीएलआर शफीक आलम की अभद्र टिप्पणी से नाराज बीएलओ व शिक्षकों ने उन्हें बंधक बना लिया. स्थिति बिगड़ती देख डीसीएलआर बीडीओ के चेंबर में जा छिपे. इसकी सूचना मिलते ही अन्य शिक्षक भी प्रखंड मुख्यालय आ धमके और डीसीएलआर के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.
पद की मर्यादा भंग की : बीएलओ का कहना था कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर डीसीएलआर ने पद की मर्यादा भंग की है. उनके अमर्यादित आचरण के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसके लिए जिम्मेवार स्वयं डीसीएलआर ही हैं. वहीं बिगड़ती स्थिति को देख स्थानीय पदाधिकारी व प्रखंड व अंचल कर्मी सन्न रह गये. मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ अमर कुमार राय व प्रखंड कृषि पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद भी चेंबर के सामने उत्तेजित कर्मियों को शांत करवाने में जुटे रहे.
बरबाद कर देने की दी धमकी : बीएलओ ने बताया कि बैठक की समाप्ति होने के समय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में कहीं त्रुटि पाये जाने पर डीसीएलआर अचानक भड़क उठे. उन्होंने अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए बरबाद कर देने की धमकी दी. बाद में सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला पार्षद विजय झा व नप चेयरमैन मुजतब अनवर राही ने डीसीएलआर व शिक्षकों से बातचीत करा कर मामले को शांत करवाया. उधर, डीसीएलआर श्री आलम ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी पर कार्रवाई किये जाने की बात कहने पर बीएलओ भड़क उठे व अनुशासनहीनता की.